Yoga to boost mood: कई बार बुरे हालातों की वजह से हम एंग्जायटी और स्ट्रेस (anxiety and stress) महसूस करने लगते हैं. किसी बात पर मूड खराब हो जाता है और ठीक होने का नाम ही नहीं लेता. जिस वजह से आप लो एनर्जी महसूस करने लगते हैं. ऐसे में समझ नहीं आता कि अपने मूड (Mood Boost) को अच्छा किस तरह किया जाए. आपको बता दें कि कुछ योगा (Yoga) पोज आपकी इस परेशानी को दूर कर सकते हैं. जी हां, TOI के मुताबिक, कुछ ऐसे योग हैं जो न केवल शरीर को मजबूत बनाते हैं, बल्कि मानसिक शांति और ताजगी भी प्रदान करता है. यहां हम 5 ऐसे योगासनों के बारे में बता रहे हैं, जो आपके मूड को झट से सुधारने में मदद करेंगे.
मूड बूस्ट करने वाले योगा अभ्यास-
बालासन (Child’s Pose)–
बालासन एक सिंपल योग मुद्रा है जो मन को शांत करने और तनाव को कम करने में मदद करती है. इसे करने के लिए आप अपने घुटनों को मोड़कर, पैरों के तलवों को साथ मिलाते हुए, शरीर को आगे की ओर झुकाएं. अपने माथे को फर्श पर रखें और हाथों को सामने की ओर सीधा फैला लें. आप आराम महसूस करेंगे और आपका मन शांत होगा.
भुजंगासन (Cobra Pose)–
भुजंगासन आपकी रीढ़ को मजबूत करने में मदद करता है. यह तनाव को दूर कर मूड ऑन करने का काम करता है. पोज के लिए पेट के बल लेट जाएं और हाथों को कंधों के पास फर्श पर रखते हुए बॉडी को ऊपर की ओर उठाएं. इस आसन से शरीर में ऊर्जा का संचार होगा और थकान दूर होगी. आपका मूड भी तुरंत बूस्ट होगा.
उत्तनासन (Standing Forward Bend)–
उत्तनासन शरीर को स्ट्रेच करने और तनाव को कम करने का काम करता है. इसे करने के लिए आप सीधे खड़े हो जाएं और अपने शरीर को आगे की ओर पूरी तरह झुकाएं. अपने हाथों को जमीन की ओर लाते हुए सिर को नीचे जहां तक हो झुकाएं. ऐसा करने से ब्रेन में ब्लड फ्लो बढ़ेगा और ऑक्सीजन की कमी दूर होगी. मूड तुरंत अच्छा होगा.
इसे भी पढ़ें: हफ्ते में 3 बार इतने कदम चलेंगे तो लंबी होगी उम्र, मोटापा, डायबिटीज, हार्ट डिजीज से रहेंगे बचे, कम होगा हेल्थ से जुड़ा खर्च
वीरभद्रासन (Warrior Pose)–
वीरभद्रासन करने के लिए एक पैर को आगे की ओर और दूसरे को पीछे की ओर रखे. अपने हाथों को ऊपर की ओर उठाते हुए अपने शरीर को सीधा रखें. इससे आपका शरीर मजबूत बनेगा और मन को स्थिरता मिलेगी. जिससे मानसिक रूप से आप मजबूत और एनर्जी से भरा महसूस करेंगे.
सेतुबंधासन (Bridge Pose)–
सेतुबंधासन शरीर और मन के बीच बैलेंस बनाने का अद्भुत आसन है. इसे करने के लिए आप पीठ के बल लेट जाएं, घुटनों को मोड़ें और अपने कूल्हों को ऊपर की ओर उठाएं. कुछ देर होल्ड करें और आप महसूस करेंगे कि आपका तनाव कम हो रहा है. जिससे मूड भी तुरंत अच्छा हो रहा है.
इन योगासनों के नियमित अभ्यास से न केवल आपका मूड अच्छा रहेगा, बल्कि आप फिजिकली मेंटली फिट भी महसूस करेंगे.
Tags: Benefits of yoga, Health, Lifestyle, Mental Health Awareness
FIRST PUBLISHED : October 11, 2024, 10:05 IST
Discover more from News Piller
Subscribe to get the latest posts sent to your email.