<p style="text-align: justify;">12वीं के बाद आपने युवाओं को इंजीनियरिंग, डॉक्टर या चर्चित कमर्शियल कोर्स में करियर बनाते देखा होगा. बता दें कि प्रोफेशनल कोर्सेस का दायरा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. आए दिन स्कूलों से लेकर कॉलेजों तक में नए और अनोखे कोर्स भी जुड़ते जा रहे हैं. हम आपको ऐसे ही कोर्स के बारे में बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके बारे में जानकर आपको आश्चर्य हो सकता है. कहीं किसी देश की सरकार ने ये कोर्स शुरू किए हैं, तो कहीं किसी प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय ने.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>भूत विद्या या साइंस ऑफ पैरानॉर्मल</strong></p>
<p style="text-align: justify;">उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित काशी हिंदू विश्वविद्यालय में भूत विद्या की पढ़ाई होती है. आसान भाषा में इसे, साइंस ऑफ पैरानॉर्मल कहा जाता है. यह छह महीने का सर्टिफिकेट कोर्स होगा. इसमें मानसिक विकारों, उपचार और मनोचिकित्सा के बारे में बताया जाता है. यह अष्टांग आयुर्वेद की आठ शाखाओं में से एक हैं. इस विषय पर सर्टिफिकेट कोर्स शुरू करने वाला पहला संकाय है.</p>
<p><strong>यह भी पढ़ें- <a title="DM Salary: पैसा-पावर और रुतबा, डीएम को मिलती हैं ये शानदार सुविधाएं, सैलरी भी कर देगी हैरान" href="https://www.abplive.com/education/dm-salary-not-only-status-and-power-i-as-also-get-great-salary-and-facilities-2802101" target="_blank" rel="noopener">DM Salary: पैसा-पावर और रुतबा, डीएम को मिलती हैं ये शानदार सुविधाएं, सैलरी भी कर देगी हैरान</a><br /></strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>प्री-वेडिंग कोर्स</strong></p>
<p style="text-align: justify;">इंडोनेशिया की सरकारी महिलाओं और पुरूषों के लिए ये अनोखा कोर्स करवाती है. शादी से पहले लोग इस कोर्स में दाखिला ले सकते हैं. यह कोर्स तीन महीने का है, जिसमें दाखिला लेने वाले शख्स को बेहतर पति या पत्नी बनना सिखाया जाता है. इस कोर्स के तहत उन्हें प्री-मैरिटल काउंसलिंग से लेकर रिप्रोडक्टिव हेल्थ तक विभिन्न विषयों की जरूरी जानकारी दी जाती है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>बबल डायनेमिक्स का कोर्स</strong></p>
<p style="text-align: justify;">कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में कैविटेशन एंड बबल डायनेमिक्स नाम का कोर्स है. शोधकर्ताओं का कहना है कि बुलबुलों के पीछे जो फिजिक्स काम करता है, उसे कंप्यूटिंग समेत विज्ञान के अन्य क्षेत्रों में अध्ययन के लिए भी काम में लाया जा सकता है. इस कोर्स में बुलबुलों के मैकेनिक्स और डिजाइन के बारे में पढ़ाया जाता है. इस कोर्स में एडमिशन मिलना बेहद कठिन है.</p>
<div class="gmail_default"><strong>यह भी पढ़ें- <a href="https://www.abplive.com/photo-gallery/education/jobs-delhi-university-recruitment-2024-apply-for-more-than-500-posts-at-du-ac-in-2802187">Delhi University Jobs 2024: असिस्टेंट प्रोफेसर के बंपर पदों पर होगी भर्ती, डीयू में निकली बंपर वैकेंसी</a></strong></div>
<p style="text-align: justify;"><strong>ब्यूटी पीजेंट्स</strong></p>
<p style="text-align: justify;">अमेरिका के ओबर्लिन कॉलेज ने ये कोर्स साल 2011-12 में लांच किया था. इसे मिस वर्ल्ड, मिस यूनिवर्स, मिस इंडिया, अमेरिका समेत अन्य सौंदर्य प्रतियोगिताओं के लिए शुरू किया गया था. इस कोर्स के तहत छात्रों को ऐसी प्रतियोगिताओं की विजेताओं, उनके इतिहास, संस्कृति, कार्य प्रणाली जैसी चीजें समझने की शिक्षा दी जाती है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ब्रॉडकास्टिंग से जुड़े कोर्स</strong></p>
<p style="text-align: justify;">कोलकाता की नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ ज्यूरिडिकल साइंसेज में हैरी पॉटर पर नया कोर्स शुरू किया गया है. इसका उद्देश्य है हैरी पॉटर की लेखिका जेके रॉलिंग की काल्पनिक दुनिया के कानूनी पहलुओं का अध्ययन करना. इसके अलावा, कई टीवी शो, वेब सीरीज व फिल्मों तक पर कोर्स चलाए जा रहे हैं.</p>
<div class="gmail_default"><strong>यह भी पढ़ें- <a href="https://www.abplive.com/education/jobs/nfl-recruitment-2024-apply-for-more-than-300-posts-at-nationalfertilizers-com-2801456">नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड ने निकाली नॉन-एग्जीक्यूटिव पदों पर भर्ती, इस डेट से पहले कर लें आवेदन</a></strong></div>
Discover more from News Piller
Subscribe to get the latest posts sent to your email.