Warning Sign of 3 Silent killer disease: अगर शरीर में डायबिटीज की बीमारी हो जाए तो लोग इसे बेहद हल्के में लेते हैं लेकिन ध्यान रखिए शुगर की बीमारी साइलेंट किलर है और यह मौत के मुंह तक भी पहुंचा सकता है. डायबिटीज की तरह ही हाई ब्लड प्रेशर और कुछ कैंसर भी शुरुआत में पता नहीं लगता. इस कारण इन बीमारियों को लोग बेहद मामूली मान लेते हैं. शुगर की तरह हाई बीपी भी इसी तरह है. लोगों को यह बीमारी होती भी है तो इसे बेहद मामूली समझते हैं, यहां तक कि आधे से ज्यादा लोग तो बीपी, शुगर के लिए कोई इलाज भी नहीं कराते लेकिन ये तीनों बीमारियां बेहद खतरनाक होती है. हालांकि जब कसी को पैंक्रिएटिक कैंसर हो जाए तो यह सुनते ही पैरों तले जमीन खिसक जाती है लेकिन मुश्किल यह है कि इन तीनों साइलेंट किलर बीमारियों का पता शुरू में चलता ही नहीं है. चाहे डायबिटीज हो या हाई बीपी या कैंसर अक्सर इनमें कोई लक्षण नहीं होते हैं. लोगों का इसका पता तब चलता है जब ये चेकअप करवाते है. ये तीनों खतरनाक साइलेंट किलर बीमारियां चुपके से शरीर में घुसती है और धीरे-धीरे शरीर को खोखला कर देती है.
कैसे करें इन तीनों साइलेंट किलर बीमारियों की पहचान
1. हाई ब्लड प्रेशर–टीओआई की खबर के मुताबिक हाई ब्लड प्रेशर को अगर नजरअंदाज कर दिया जाए तो किसी दिन यह हार्ट अटैक का कारण बन सकता है. इसमें मरीज की मौत तक हो सकती है. डब्ल्यूएचओ के मुताबिक दुनिया भर में करीब 2 अरब लोग हाई ब्लड प्रेशर के शिकार हैं लेकिन इनमें से 70 करोड़ से ज्यादा लोगों को पता ही नहीं है.भारत में ऐसे लोगों की तादात बहुत ज्यादा है.
हाई ब्लड प्रेशर के लक्षण
जैसा कि पहले ही यह कहा गया है कि हाई बीपी हो या डायबिटीज शुरुआत में पता नहीं चलता. जब बीमारी बढ़ती है तब इसके लक्षण देखे जा सकते हैं. ब्रिटिश हार्ट फाउंडेशन के मुताबिक हाई ब्लड प्रेशर जब ज्यादा होने लगता है तो इससे दिखाई देने में दिक्कत होने लगती है. कभी-कभी नाक से खून भी आने लगता है. वहीं दम फूलने की बीमारी भी कभी-कबी लग सकती है. हाई बीपी के कारण सीने में दर्द, सिर में दर्द और चक्कर आ सकता है. इसलिए डॉक्टरों की सलाह है कि 20 साल के बाद हर इंसान को लिपिड प्रोफाइल की जांच करानी चाहिए और हर महीने एक बार बीपी खुद से जरूर चेक करें.
2. डायबिटीज-डायबिटीज ऐसी साइलेंट किलर बीमारी है जो किडनी को अपंग बना देती है. इसमें बहुत दिनों तक पता ही नहीं चलता. डायबिटीज गंभीर होने के बाद हार्ट अटैक, ब्लड प्रेशर, कैंसर, किडनी फेल्योर जैसी घातक घटनाएं हो सकती है. भारत में डायबिटीज के 10 करोड़ से ज्यादा मरीज हो गए हैं.इनमें अधिकांश को पता ही नहीं कि उन्हें डायबिटीज है.
डायबिटीज के लक्षण
डायबिटीज होने पर शुरुआत में कुछ संकेत दिख सकते हैं. जब खून में शुगर की मात्रा बढ़ने लगती है तो बार-बार प्यास लगती है. इस कारण बार-बार पेशाब भी आता हो. खासकर रात को बहुत दिक्कत होती है. रात में बार-बारे पेशाब करने के लिए उठना पड़ता है. इसके साथ ही बहुत ज्यादा थकान और कमजोरी भी शुगर बढ़ने के संकेत हैं. अगर ऐसा हो तो तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए. अगर आपने शुरुआत से ही डायबिटीज को कंट्रोल नहीं किया तो इसके घातक परिणाम सामने आ सकता है.
3.पेनक्रिएटिक कैंसर-वैसे तो हर तरह के कैंसर में शुरुआत में पता नहीं चलता लेकिन पेनक्रिएटिक कैंसर सबसे घातक साइलेंट किलर कैंसर में से एक है. यह ज्यादा मौका नहीं देता है. पेनक्रिएटिक कैंसर होने पर शुरुआत में लक्षणों को पहचानना थोड़ा मुश्किल है लेकिन यदि आप समय-समय पर जांच कराते रहेंगे तो इसका पता शुरू में लगना मुश्किल भी नहीं है. इसलिए हमेशा इन बीमारियों को लेकर चौकन्ना रहें और साल में इन सबके लिए एक बार टेस्ट जरूर कराएं.
पेनक्रिएटिक कैंसर के लक्षण
अगर आपको जॉन्डिस या पीलिया की बीमारी है तो हमेशा जांच कराते रहे क्योंकि ये बीमारियां पेनक्रिएटिक कैंसर के लिए जिम्मेदार हो सकते हैं. इसके अलावा कभी भी पेशाब में सामान्य से ज्यादा पीलापन या स्टूल के कलर में पीलापन दिखें तो डॉक्टर के पास जाएं. हालांकि हमेशा पेनक्रिएटिक कैंसर ही इसमें निकले जरूरी नहीं लेकिन चेक कराते रहेंगे तो इसका फायदा होगा और बीमारी का इलाज संभव हो सकेगा. हर तरह के कैंसर में यदि बिना वजह अचानक वजन कम होता है और कुछ परेशानी होने पर वह दवा से पूरी तरह ठीक नहीं होता है तो वह कैंसर हो सकता है. इसलिए हमेशा चौकन्ना रहें.
इसे भी पढ़ें-सर्दी में शरीर को हीटिंग मशीन बना देंगे ये 5 चुनिंदा फूड, कड़ाके की ठंड आने से पहले शरीर को बना लें ढाल, हमेशा काम आएगा
इसे भी पढ़ें-क्या होता है बर्थ कंट्रोल जेल, कैसे रोकता है प्रेग्नेंसी को, किस तरह करता है काम, जानें सब कुछ
Tags: Health, Health tips, Lifestyle
FIRST PUBLISHED : October 30, 2024, 17:32 IST
Discover more from News Piller
Subscribe to get the latest posts sent to your email.