रोल्स रॉयस चढ़ने वाले करोड़पति नाई रमेश बाबू ने खरीदी 3 चमचमाती मर्सिडीज कार, 200 से ज्यादा गाड़ियों के मालिक

रोल्स रॉयस चढ़ने वाले करोड़पति नाई रमेश बाबू ने खरीदी 3 चमचमाती मर्सिडीज कार, 200 से ज्यादा गाड़ियों के मालिक

ऑटोमोबाइल

Barber Ramesh Babu ‌New Luxury Cars: आपने इंटरनेट या सोशल मीडिया की दुनिया में कहीं ना कहीं रमेश बाबू का नाम सुना होगा, जो बेंगलुरु में एक लग्जरी कार रेंटल कंपनी चलाते हैं और उनकी फ्लीट में रोल्स रॉयस और मर्सिडीज मेबैक के साथ ही लैंड रोवर डिफेंडर समेत कई और लग्जरी कारें हैं। लेकिन इन सब अलंकारों के साथ ही रमेश बाबू की सबसे बड़ी पहचान यह है कि वह अब भी अपनी दुकान पर बैठते हैं और नाई, यानी बार्बर का काम करते हैं। भले उनके पास करोड़ों रुपये की संपत्ति हो, लेकिन वह अपना परंपरागत काम नहीं भुले हैं।

लैंड रोवर डिफेंडर भी रेंटल सर्विस में इस्तेमाल

रमेश बाबू की फिर से सुर्खियों में आने की ताजा वजह है उनकी 3 नई चमचमाती मर्सिडीज बेंज ई-क्लास लॉन्ग 200डी व्हीलबेस सेडान, जिसे उन्होंने हाल ही में डिलीवर कराई है। ये तीनों लग्जरी कारें उनकी कंपनी रमेश टूर एंड ट्रैवल्स का हिस्सा होंगी। रमेश बाबू की इस कंपनी ने 200 से ज्यादा गाड़ियां हैं और इनमें रोल्स रॉयस की लग्जरी सेडान घोस्ट से लेकर लैंड रोवर डिफेंडर जैसी एसयूवी भी है। बेंगलुरु बेस्ड यह लग्जरी कार रेंटल कंपनी काफी पॉपुलर है और बड़े-बड़े बिजनेसमैन और सेलिब्रिटी कार रेंट पर लेते हैं।

चलते-फिरते होटल की तरह है मर्सिडीज बेंज ई-क्लास 200डी

फिलहाल आपको रमेश बाबू की नई मर्सिडीज बेंज ई-क्लास के बारे में बताएं तो तीनों ही सेडान सिल्वर मेटलिक कलर ऑप्शन में है। रमेश बाबू अपनी पत्नी के साथ बेंगलुरु स्थित सुंदरम मोटर्स जाकर इसकी डिलीवरी लेते हैं। इस लग्जरी सेडान की ऑन-रोड कीमत 80 लाख रुपये से ज्यादा है। मर्सिडीज बेंज ई-क्लास 200डी लॉन्ग व्हीलबेस सेडान में 2.0 लीटर का 4 सिलिंडर डीजल इंजन दिया गया है, जो कि 192 बीएचपी की पावर और 400 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। 9 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस इस लग्जरी सेडान में कंफर्ट और सेफ्टी का खास खयाल रखा गया है।

ओमनी वैन से सफर शुरू, आज लग्जरी कारों की भरमार

आपको बता दें कि रमेश बाबू के पिताजी एक सामान्य दुकान पर नाई के रूप में काम करते थे। रमेश बाबू ने भी यही धंधा अपनाया, लेकिन 1990 के दशक में उन्होंने मारुति सुजुकी ओमनी वैन को भाड़े पर लगाने का काम शुरू किया और फिर उनकी किस्मत चमक गई। साल 2004 में उन्होंने रमेश टूर एंड ट्रैवल्स नाम की कंपनी बनाई और फिर साल दर साल उनकी कंपनी ने ऐसी तरक्की की कि आज रमेश बाबू के पास एक से बढ़कर एक लग्जरी कारें हैं, जो रेंटल सर्विस में इस्तेमाल होती हैं।


Discover more from News Piller

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *