रोहित शेट्टी ने स्पॉटबॉय का किया है काम
आज रोहित जहां अपने इशारे पर बड़े-बड़े सितारों को नचाते हैं, वहीं एक समय ऐसा भी था जब वो एक्ट्रेस की साड़ियों में आयरन करते और स्पॉटबॉय हुआ करते थे। उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर जीरो से हीरो तक का ये सफर तय किया है, जो किसी प्रेरणा से कम नहीं।
घर का छोटे से छोटा सामान भी बेचना पड़ा था
रोहित शेट्टी फेमस स्टंटमैन और विलन एमबी शेट्टी के बेटे हैं। कहते हैं कि रोहित तब केवल 5 साल के थे जब उनके पिता का निधन हो गया। उनकी मां तब जूनियर आर्टिस्ट के तौर पर काम करना चाहती थीं। वक्त के साथ-साथ परिवार के आर्थिक हालात बिगड़ने लगे। एक समय ऐसा भी आया कि एक वक्त में उनके परिवार को घर का छोटे से छोटा सामान भी बेचना पड़ा था। इन्हीं हालातों के चलते रोहित कॉलेज की पढ़ाई भी पूरी नहीं कर सके। बाद में परिवार को चलाने के लिए उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी।
तब्बू की साड़ियों को प्रेस किया करते थे रोहित शेट्टी
बताया जाता है कि तब रोहित केवल 17 साल के थे जब उन्होंने काम करना शुरू किया। फिल्म के सेट पर काम करते हुए उन्हें सिर्फ 50 रुपये मेहनताना मिलता था। इतना ही नहीं, रोहित ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्होंने काफी तरह के काम किए। उन्होंने बताया था कि साल 1995 में यानी 29 साल पहले आई फिल्म ‘हकीकत’ की एक्ट्रेस तब्बू की साड़ियों को प्रेस किया करते थे। इतना ही नहीं वो उन दिनों काजोल के स्पॉटबॉय भी रह चुके हैं।
मुझे याद है मेरी पहली कमाई 35 रुपए थी: रोहित शेट्टी
एक इंटरव्यू में रोहित ने अपनी पहली कमाई का भी जिक्र किया था। उन्होंने कहा था, ‘जब मैंने काम शुरू किया तब घर चलाने के लिए पैसे कमाना चाहता था। मैंने कॉलेज छोड़ दिया, क्योंकि मैं जानता था कि किताबों और कपड़ो के लिए पैसे कहां से आएंगे। मुझे नहीं पता था कि ये सब कौन देगा। इसलिए मैंने काम करना शुरू कर दिया। मुझे याद है मेरी पहली कमाई 35 रुपए थी।’
आखिरकार डायरेक्टर कुकु कोहली ने रोहित की मदद की और उन्हें असिस्टेंट डायरेक्टर का काम दिलाया। रोहित ने 17 साल की उम्र में एक असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर फिल्म ‘फूल और कांटे’ से अपना करियर शुरू किया था। रोहित ने 30 साल की उम्र में पहली फिल्म ‘जमीन’ डायरेक्ट की, जो बॉक्स ऑफिस पर चल नहीं पाई।
अजय देवगन ने उनकी तरफ हाथ बढ़ाया
हालांकि, अपनी पहली असफल फिल्म को देखकर उनका मनोबल नहीं टूटा बल्कि लेकिन उन्होंने और मेहनत की। कहते हैं कि इसके बाद अजय देवगन ने उनकी तरफ हाथ बढ़ाया और वो रोहित के साथ जो भी फिल्म बनाते वो 100 करोड़ के क्लब में आसानी से पहुंच जाती है। रोहित ने ‘गोलमालः फन अनलिमिटेड’ बनाई, जिसकी चार सीरीज बना चुके हैं और चारों ही बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रहीं। बता दें कि रोहित ने अजय देवगन के साथ कई फिल्में बनाई हैं। उन्होंने साथ में ‘फूल और कांटे’, ‘गोलमाल’, ‘संडे’, ‘गोलमाल रिटर्न’, ‘ऑल द बेस्टः फन बिगिन्स’, ‘गोलमाल 3’, ‘सिंघम’, ‘बोल बच्चन’, ‘सिंघम रिटर्न’, ‘गोलमाल अगेन’, ‘सिंबा’ जैसी फिल्में बनाई है और एक बार फिर ‘सिघम अगेन’ को लेकर वे तैयार हैं।
एक नहीं बल्कि दो-दो लैंबॉर्गिनी कार हैं रोहित शेट्टी के पास
रोहित शेट्टी आज बॉलीवुड के अमीर डायरेक्टर्स में से एक गिने जाते हैं। करीब 250 करोड़ के मालिक रोहित शेट्टी के पास एक से बढ़कर एक शानदार कारें, कई घर और प्रॉपर्टी हैं। उनके कार कलेक्शन की बात करें तो उनके पास दुनिया की सबसे महंगी कारों में से बीएमडब्ल्यू, रेंज रोवर और मर्सिडीज बेंज के अलावा एक नहीं बल्कि दो-दो लैंबॉर्गिनी कार भी हैं। उनके कार कलेक्शन 8 लग्जरी गाड़ियां हैं।
Discover more from News Piller
Subscribe to get the latest posts sent to your email.