‘भूल भुलैया 3’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 11
sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘भूल भुलैया 3’ ने सोमवार को 11वें दिन 5.00 करोड़ रुपये का बिजनस किया है। एक दिन पहले इसने 16 करोड़ रुपये कमाए थे। फिल्म का टोटल कलेक्शन देश में अब 204.00 करोड़ रुपये है। हालांकि, पहले सोमवार (18 करोड़ रुपये) से तुलना करें तो दूसरे सोमवार को कमाई में -72% की गिरावट आई है। कमोबेश ‘सिंघम अगेन’ का भी यही हाल है, जिसने 11वें दिन 4.25 करोड़ की कमाई की है।
‘भूल भुलैया 3’ वर्ल्डवाइड कलेक्शन डे 11
वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में ‘भूल भुलैया 3’ ने वीकेंड में कमाल किया था। अब 11 दिनों में इसका वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 321.75 करोड़ रुपये है। जबकि ‘सिंघम अगेन’ करीब 323 करोड़ की कमाई पर है।
दिवाली क्लैश में किसकी हुई जीत?
इसमें कोई दोराय नहीं है कि ‘भूल भुलैया 3’ को कम बजट का फायदा मिला है। वरना, कमाई का ग्राफ यही बताता है कि दोनों ही फिल्मों के हाल में 19-20 का फर्क है। खैर, जो भी इतना तो साफ है कि दिवाली पर क्लैश में ‘भूल भुलैया 3’ की जीत होती हुई दिख रही है, क्योंकि यह फिल्म सुपरहिट हो चुकी है। जबकि ‘सिंघम अगेन’ अभी अपने बजट से 164 करोड़ पीछे है।
Discover more from News Piller
Subscribe to get the latest posts sent to your email.