वीकेंड में धमाल मचाने के बाद ‘भूल भुलैया 3’ भी धड़ाम, पर 11 दिनों में कमा चुकी है तगड़ा मुनाफा

वीकेंड में धमाल मचाने के बाद ‘भूल भुलैया 3’ भी धड़ाम, पर 11 दिनों में कमा चुकी है तगड़ा मुनाफा

मनोरंजन

कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, तृप्‍त‍ि डिमरी और माधुरी दीक्ष‍ित की ‘भूल भुलैया 3’ की दूसरे वीकेंड में खूब बल्‍ले-बल्‍ले रही। दिवाली के मौके पर ‘सिंघम अगेन’ के साथ रिलीज यह हॉरर-कॉमेडी अब 200 करोड़ क्‍लब में है। शुक्रवार से शनिवार तक इसने धमाकेदार 40.75 करोड़ रुपये का बिजनस किया। लेकिन सोमवार आते ही इसकी कमाई धड़ाम हो गई है। यही हाल, 11वें दिन अजय देवगन की फिल्‍म का भी हुआ है। हालांकि, ‘भूल भुलैया 3’ के लिए यह दर्द कम है, क्‍योंकि फिल्‍म अब तक 54 करोड़ रुपये का मुनाफा कमा चुकी है और सुपरहिट बन गई है।अनीस बज्‍मी के डायरेक्‍शन में बनी ‘भूल भुलैया 3’ का बजट 150 करोड़ रुपये है। ओपनिंग वीकेंड में यह भले ही ‘सिंघम अगेन’ से पीछे थी, लेकिन रिलीज के छठे दिन से ही यह रोहित शेट्टी की फिल्‍म को लगातार पछाड़ रही है। हालांकि, यहां गौर करने वाली बात यह भी है कि बीते रविवार की कमाई को छोड़ दे तो दोनों की कमाई में बहुत ज्‍यादा अंतर नहीं है।

Singham Again Box Office: टूट गई, टूटकर चूर हो गई ‘सिंघम अगेन’, सोमवार को कमाई का हाल देख आप भी पकड़ लेंगे माथा

‘भूल भुलैया 3’ बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन डे 11

sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘भूल भुलैया 3’ ने सोमवार को 11वें दिन 5.00 करोड़ रुपये का बिजनस किया है। एक दिन पहले इसने 16 करोड़ रुपये कमाए थे। फिल्‍म का टोटल कलेक्‍शन देश में अब 204.00 करोड़ रुपये है। हालांकि, पहले सोमवार (18 करोड़ रुपये) से तुलना करें तो दूसरे सोमवार को कमाई में -72% की ग‍िरावट आई है। कमोबेश ‘सिंघम अगेन’ का भी यही हाल है, जिसने 11वें दिन 4.25 करोड़ की कमाई की है।

‘भूल भुलैया 3’ वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन डे 11

वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन के मामले में ‘भूल भुलैया 3’ ने वीकेंड में कमाल किया था। अब 11 द‍िनों में इसका वर्ल्‍डवाइड ग्रॉस कलेक्‍शन 321.75 करोड़ रुपये है। जबकि ‘सिंघम अगेन’ करीब 323 करोड़ की कमाई पर है।

दिवाली क्‍लैश में किसकी हुई जीत?

इसमें कोई दोराय नहीं है कि ‘भूल भुलैया 3’ को कम बजट का फायदा मिला है। वरना, कमाई का ग्राफ यही बताता है कि दोनों ही फिल्‍मों के हाल में 19-20 का फर्क है। खैर, जो भी इतना तो साफ है कि दिवाली पर क्‍लैश में ‘भूल भुलैया 3’ की जीत होती हुई दिख रही है, क्‍योंकि यह फिल्‍म सुपरहिट हो चुकी है। जबकि ‘सिंघम अगेन’ अभी अपने बजट से 164 करोड़ पीछे है।


Discover more from News Piller

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *