शारदा सिन्हा का नया गाना
शारदा सिन्हा के बेटे का छोटा सा प्रयास
72 साल की शारदा सिन्हा के बेटे ने कैप्शन में लिखा, ‘इस बीच जबकि मां की स्वास्थ्य संबंधी लड़ाई जारी है, मै एक छोटा सा प्रयास कर मां के नए छठ गीत ‘दुखवा मिटाईं छठी मईया’ का एक वीडियो भी पोस्ट कर रहा हूं। ऑडियो रिलीज के पश्चात Aiims हॉस्पिटल के परिसर में ही अपने लैपटॉप और मोबाइल डेटा की मदद से मां की पुरानी सुंदर स्मृतियों के एक गुच्छे को छठ महापर्व की मनोरम छटा के साथ समागम कर इस वीडियो का निर्माण मैने किया है।’
मां के लिए दुआ करने की अपील
उन्होंने आगे लिखा, ‘आशा करता हूं आप सब मुझे अपना आशीर्वाद जरूर देंगे। आग्रह यही है कि वीडियो देख कर अगर किसी की उंगली या हाथ उठे तो वो बस मां के लिए दुआ में उठे, उनके पुनः जीवंत होने की प्रार्थना में उठे। इस अकस्मात प्रोजेक्ट के मेरे अनन्य बंधुओं का मैं हृदय से आभार प्रकट करता हूं जिनकी बदौलत यह संभव हो पाया जैसे।’
हर कोई मांग रहा है दुआ
एक तरफ छठ त्योहार की तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं तो दूसरी तरफ हर कोई शारदा सिन्हा की सलामती की दुआ मांग रहा है। एक फैन ने लिखा, ‘हे छठी मैया, हम्मर सबके बिहार के शान शारदा सिन्हा जी को जल्दी स्वस्थ का दियो।’ दूसरे ने लिखा, ‘छठी मैया से यही प्रार्थना है कि जल्द से जल्द शारदा सिन्हा जी को स्वस्थ कर दें, ताकि इस बार भी छठ पूजा बिना किसी उदासी के साथ मना सकें।’
Discover more from News Piller
Subscribe to get the latest posts sent to your email.