लॉरेंस बिश्नोई ने ली हत्या की जिम्मेदारी, सलमान से भी दुश्मनी
Baba Siddique की हत्या के तार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से जोड़े जा रहे हैं। लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इसी बीच बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी भी ले ली है। इसी बीच सलमान की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है, क्योंकि लॉरेंस बिश्नोई का सलमान से पुराना विवाद चल रहा है और वह एक्टर की हत्या करने की धमकी भी दे चुका है।
सलमान को घर में रहने की हिदायत, देर रात पहुंचे थे अस्पताल
सलमान को लीलावती अस्पताल आने से भी मना कर दिया गया। पर वह दोस्त बाबा सिद्दीकी की हत्या की खबर मिलने पर खुद को रोक नहीं सके। सलमान देर रात ढाई बजे अस्पताल पहुंचे गए। उनके साथ भारी सिक्योरिटी और गार्ड्स थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने सलमान से कहा है कि वह अब अस्पताल न आएं और कोशिश करें कि घर पर ही रहें।
अस्पताल से निकले तो परेशान थे सलमान
वहीं, पुलिस से जुड़े सूत्रों ने हमारे सहयोगी ईटाइम्स को बताया कि सलमान की सुरक्षा को लेकर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। इससे पहले जब सलमान, बाबा सिद्दीकी सिद्दीकी से मिलने के बाद निकले तो वह काफी असहज दिखे। हालांकि ऐसी स्थिति में परेशान दिखना सामान्य बात है, लेकिन सलमान के चेहरे पर तनाव साफ नजर आ रहा था।’
लॉरेंस बिश्नोई के टारगेट पर हैं सलमान, एक्टर ने दिया था यह बयान
सलमान पिछले कुछ समय से लॉरेंस बिश्नोई की टारगेट लिस्ट में हैं। 4 जून को सलमान ने उन्हें और उनके परिवार को मिल रही धमकियों और हमलों के बाद मुंबई पुलिस को एक बयान दिया था। दिए बयान में सलमान ने कहा था, ‘लॉरेंस बिश्नोई ने अपने गैंग के लोगों की मदद से उस समय घर पर गोलियां बरसाईं, जब मेरे घर के लोग सो रहे थे। वो मुझे और मेरे परिवार के सदस्यों को मारने की योजना बना रहे थे।’
बाबा सिद्दीकी ने करवाई थी शाहरुख-सलमान की सुलह
बाबा सिद्दीकी की हत्या की खबर मिलते ही शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा और संजय दत्त भी लीलावती अस्पताल पहुंचे। बाबा सिद्दीकी सिर्फ राजनीति की दुनिया में ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड में भी काफी मशहूर थे। उनकी इफ्तार पार्टियां बेहद मशहूर थीं, जिसमें फिल्मी सितारों का भी जमावड़ा लगता था। सलमान और शाहरुख का झगड़ा बाबा सिद्दीकी ने ही खत्म करवाया था।
Discover more from News Piller
Subscribe to get the latest posts sent to your email.