दुनिया के सबसे पॉपुलर क्रिकेटर और भारत रत्न समेत कई सम्मानों से सम्मानित सचिन तेंडुलकर की बेटी सारा तेंडुलकर आज 16 अक्टूबर के अपना जन्मदिन मना रही हैं और इस मौके पर आज हम आपको सारा की फेवरेट कारों के बारे में बताने जा रहे हैं।
सारा की फेवरेट कार BMW i8
सारा तेंडुलकर अपने पिता की तरह की बीएमडब्ल्यू कंपनी की लग्जरी कारों की दीवानी हैं। सचिन लंबे समय तक बीएमडब्ल्यू के ब्रैंड एंबैसडर रहे हैं और उनके पास एक से बढ़कर एक कारें हैं। सारा तेंडुलकर लंबे समय तक बीएमडब्ल्यू की धांसू कार आई8 के साथ देखी गई हैं। इस 4 सीटर कूपे का डिजाइन ऐसा है कि किसी को भी इससे प्यार हो जाएगा। बटरफ्लाई विंग जैसे डोर और सुपर लग्जरी इंटीरियर और फीचर्स के लैस इस हाइब्रिड कार में 1499 सीसी का इंजन लगा है, जो कि 357 बीएचपी की पावर और 570 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है।
साल 2015 से 2019 तक भारत में बिकने वाली इस सुपर लग्जरी कार की सबसे खास बात इसकी माइलेज है। बीएमडब्ल्यू आई8 हाइब्रिड कार की माइलेज 47.45 kmpl तक की है। वहीं, कीमत 3 करोड़ रुपये से ज्यादा है।
सारा के पास बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज सेडान भी
सारा तेंडुलकर के पास बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज लग्जरी सेडान भी है, जिसकी कीमत 80 लाख रुपये से ज्यादा है। यह कार कंफर्ट और लग्जरी के कॉम्बो के रूप में नामचीन लोगों की फेवरेट मानी जाती है। इस सेडान में 1998 सीसी का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो कि 255 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 400 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। लुक और फीचर्स के मामले में बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज काफी जबरदस्त है।
काफी ग्लैमरस हैं और सिंपल लाइफ जीती हैं सारा
सारा तेंडुलकर देखने में बेहद ग्लैमरस हैं और अक्सर सादगी से भरपूर तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं। लंदन और अमेरिका में पली बढ़ी सारा मॉडलिंग में एक्टिव हैं। कहा जाता है कि वह आने वाले समय में फिल्मों में दिख सकती हैं।
Discover more from News Piller
Subscribe to get the latest posts sent to your email.