‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भुलैया 3’ को तगड़ा झटका! इस देश में दोनों फिल्मों पर लगा बैन, ये है वजह

‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भुलैया 3’ को तगड़ा झटका! इस देश में दोनों फिल्मों पर लगा बैन, ये है वजह

मनोरंजन

इस दिवाली बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा क्लैश होने जा रहा है। एक तरफ अजय देवगन और रोहित शेट्टी की ‘सिंघम अगेन’ है, और दूसरी ओर कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’। दिवाली जैसे मौके को भुनाने के लिए इन दोनों ही फिल्मों के लिए स्क्रीन्स को लेकर मेकर्स के बीच खूब खींचतान रही। और अब खबर है कि दोनों ही फिल्मों को सऊदी अरब में बैन कर दिया गया है।Singham Again और Bhool Bhulaiyaa 3 इस शुक्रवार, 1 नवंबर को दिवाली के मौके पर रिलीज हो रही हैं। लेकिन इन्हें सऊदी अरब में बैन कर दिया गया है। ‘पिंकविला’ की रिपोर्ट के मुताबिक, सऊदी अरब में ‘सिंघम अगेन’ को धार्मिक टकराव के कारण बैन किया गया है। कहा जा रहा है कि फिल्म में हिंदू-मुस्लिम का विवाद दिखाया गया है।

एडवांस बुकिंग: ‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भुलैया 3’ के लिए काउंटडाउन शुरू, जानिए कौन है आगे, 3 दिन बाद होगा धमाका
वहीं ‘भूल भुलैया 3’ को इसलिए बैन किया गया है क्योंकि इसमें होमोसेक्शुएलिटी दिखाई गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म में कार्तिक आर्यन के किरदार ने फिल्म में होमोसेक्शुअल रेफरेंस का इस्तेमाल किया है। फिल्म में कार्तिक के अलावा माधुरी दीक्षित, तृप्ति डिमरी और विद्या बालन भी हैं। अब देखना यह होगा कि बैन के इस कदम पर मेकर्स क्या एक्शन लेते हैं। फिलहाल तो इस बैन से दोनों फिल्मों को तगड़ा झटका लगा है।

Advance Booking: रॉकेट की तरह उछली Singham Again की एडवांस बुकिंग, Bhool Bhulaiyaa 3 को लगेगा झटका! जानिए हाल

‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भुलैया 3’ की एडवांस बुकिंग

वहीं, दोनों फिल्मों की एडवांस बुकिंग की बात करें, तो जहां ‘भूल भुलैया 3’ की एडवांस बुकिंग 28 अक्टूबर से ही शुरू हो गई थी, वहीं ‘सिंघम अगेन’ की बुकिंग बुधवार, 30 अक्टूबर से शुरू हुई। इसके बावजूद प्री-सेल्स के मामले में ‘सिंघम अगेन’, ‘भूल भुलैया 3’ से आगे निकल गई।


Discover more from News Piller

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *