सिंघम अगेन 1st रिव्यू: अजय देवगन और अक्षय ने उड़ाए होश, सलमान खान के लिए बजीं सीटियां

सिंघम अगेन 1st रिव्यू: अजय देवगन और अक्षय ने उड़ाए होश, सलमान खान के लिए बजीं सीटियां

मनोरंजन

रोहित शेट्टी और अजय देवगन की मल्टी-स्टारर फिल्म ‘सिंघम अगेन’ थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है। एक नवंबर से इस फिल्म की थिएटर्स में कार्तिक आर्यन स्टारर ‘भूल भुलैया 3’ के साथ टक्कर होगी। ‘सिंघम’ फ्रैंचाइजी के पहले दो पार्ट जबरदस्त हिट रहे थे, और फैंस बड़ी बेसब्री से तीसरे पार्ट का इंतजार कर रहे थे। अब यह फिल्म फाइनली रिलीज हो चुकी है। अब फिल्म का पहला रिव्यू आउट हो चुका है।Singham Again में इस बार रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, जैकी श्रॉफ, टाइगर श्रॉफ, दीपिका पादुकोण और करीना कपूर खान भी हैं। करीब 400 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म से मेकर्स को काफी उम्मीदें हैं। ‘सिंघम अगेन’ बॉक्स ऑफिस पर कितना कमाएगी और ‘भूल भुलैया 3’ से भिड़ंत में किसकी जीत होगी, यह तो बाद में पता चलेगा। लेकिन फिलहाल इस फिल्म को कैसा रिस्पॉन्स मिल रहा है, फर्स्ट रिव्यू आ चुका है।

अजय देवगन से लेकर अक्षय कुमार तक की तारीफ

‘बॉलीवुड बेल’ नाम के एक X हैंडल ने ‘सिंघम अगेन’ को ब्लॉकबस्टर बताया है और इसे साढ़े चार स्टार्स दिए हैं। अजय देवगन के एंट्री और एक्शन सीन्स से लेकर अक्षय कुमार की तारीफ की गई है।

सेंसर बोर्ड ने Singham Again के इन 10 सीन्‍स पर चलाई कैंची, रावण-सीता का सीन डिलीट, सिंबा की फ्लर्टिंग भी कट

‘अजय देवगन की एंट्री और एक्शन करते हैं हैरान, अक्षय ने भी चौंकाया’

यूजर ने लिखा है, ‘डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने वैसा ही जादू कर दिया है, जैसा उन्होंने ‘सिंबा’ के वक्त किया था, पर इस बार यह जादू बड़े स्केल पर है। अजय देवगन कमाल के लगे हैं। उनका एंट्री सीन, एक्शन सीन्स और एक्टिंग हैरान कर देती है। अक्षय कुमार को देखकर भी आप खुश हो जाएंगे। एक जबरदस्त कॉप के रोल में वह खूब जमे हैं। और एक्शन सीन्स में तो अक्षय का कोई जवाब नहीं।’

‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भुलैया 3’ के बीच स्‍क्रीन्‍स के लिए छ‍िड़ी जंग, टी-सीरीज की CCI से श‍िकायत, रनटाइम भी आई

‘अजय संग फेस-ऑफ में जमे अर्जुन, पर लगे फीके’

‘अगर अर्जुन कपूर की बात करें, तो विलेन के रोल में वह कुछ खास नहीं लगे, पर अजय के साथ फेस-ऑफ और एक्शन सीन्स में वह कमाल लगे हैं। दीपिका पादुकोण का कैमियो आपको हैरान कर देगा। रणवीर सिंह एकदम बकवास लगे हैं। ‘सिंघम अगेन’ को भव्य तरीके से शूट किया गया है। जब आप फिल्म देखेंगे तो आप समझ पाएंगे कि VFX हमारी अपेक्षा से कहीं बेहतर है। एक्शन सीक्वेंस फिल्म के मुख्य आकर्षणों में से एक है और हाई स्पीड एक्शन आपको चौंका देगा।’

‘सिंघम अगेन’ ट्रेलर देख ट्विटर पर बोली जनता- टूटेंगे सारे रेकॉर्ड! 4.58 मिनट का वीडियो देख फैंस का जबर रिएक्शन

करीना और टाइगर श्रॉफ उड़ा देंगे होश

रिव्यू में आगे लिखा है, ‘करीना कपूर खान ने बेहतरीन काम किया है, और टाइगर श्रॉफ की एंट्री आपके होश उड़ा देगी। लेकिन चुलबुल पांडे के रोल में सलमान खान का कैमियो लाइमलाइट लूट ले जाता है। फिल्म में बहुत सारे ट्विस्ट और कैमियो हैं, जो आपको होश उड़ा देंगे।’

सलमान के कैमियों पर बजीं सीटियां और तालियां

रिव्यू में ये भी बताया गया है कि ‘सिंघम अगेन’ में सलमान खान का तीन मिनट का कैमियो है और वह सब पर भारी पड़ जाते हैं। सलमान जैसे ही स्क्रीन पर आते हैं तो खूब तालियां और सीटियां बजती हैं।


Discover more from News Piller

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *