सिर्फ ₹49,999 में Infinix Zero Flip हुआ लॉन्च, 16GB RAM के 50MP कैमरा

सिर्फ ₹49,999 में Infinix Zero Flip हुआ लॉन्च, 16GB RAM के 50MP कैमरा

बिज़नेस

Infinix Zero Flip Price: Infinix ने हाल ही में ग्लोबल मार्केट में आपने नए फोल्डेबल स्मार्टफोन Infinix Zero Flip को लॉन्च किया था। अब Infinix ने आपने इस नए फोल्डेबल स्मार्टफोन को भारत में भी 16GB तक RAM और 50MP कैमरा के साथ लॉन्च कर दिया है। चलिए Infinix Zero Flip Specifications साथ ही इसके कीमत के बारे में जानते है। 

Infinix Zero Flip Price

Infinix Zero Flip के इस 5G फोल्डेबल स्मार्टफोन को Infinix ने भारत में अभी सिर्फ एक ही स्टोरेज वेरिएंट के साथ पेश किया है। अब यदि Infinix Zero Flip Price की बात करें, तो इस स्मार्टफोन के 8GB RAM और 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹49,999 है। आपको इस स्मार्टफोन पर बैंक ऑफर भी देखने को मिलेगा। इस स्मार्टफोन की सेल फ्लिपकार्ट पर 24 अक्टूबर से शुरू होगी। 

Infinix Zero Flip Display 

Infinix Zero Flip के इस फ्लिप स्मार्टफोन पर Infinix के तरफ से काफी प्रीमियम डिजाइन देखने को मिल जाता है। यह फ्लिप स्मार्टफोन Rock Black और Blossom Glow कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। अब यदि Infinix Zero Flip Display की बात करें, तो इस फ्लिप स्मार्टफोन पर 6.9” का फुल एचडी+ LTPO AMOLED प्राइमरी डिस्प्ले दिया गया है। 

यह प्राइमरी LTPO AMOLED डिस्प्ले 120Hz तक Refresh Rate के साथ आता है, वहीं इस स्मार्टफोन को फ्लिप करने के बाद इस स्मार्टफोन पर 3.64” का कवर डिस्प्ले देखने को मिलता है। जो की एक AMOLED डिस्प्ले है। हमें इस स्मार्टफोन के कवर डिस्प्ले के ऊपर भी Infinix के तरफ से 120Hz तक का Refresh Rate देखने को मिल जाता है। 

Infinix Zero Flip Specifications 

हमें Infinix Zero Flip स्मार्टफोन पर बढ़ा सा AMOLED डिस्प्ले के साथ काफी Powerful Performance भी देखने को मिल जाता है। यदि Infinix Zero Flip Specifications की बात करें, तो इस दमदार फ्लिप स्मार्टफोन पर MediaTek Dimensity 8020 का ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है। जो की 8GB तक RAM और 512GB तक स्टोरेज के साथ आता है। हम आसानी से इस स्मार्टफोन के RAM को वर्चुअल तरीके से 16GB तक बढ़ा सकते है।  

Infinix Zero Flip Camera & Battery 

Infinix Zero Flip Camera

यदि आप ₹50 हजार के अंदर कोई फ्लिप स्मार्टफोन लेने का प्लान कर रहे है, तो आप Infinix Zero Flip स्मार्टफोन को लेने का प्लान कर सकते है। क्यूंकि इस स्मार्टफोन पर हमें दमदार स्पेसिफिकेशन के साथ जबरदस्त कैमरा सेटअप भी देखने को मिल जाता है। 

यदि Infinix Zero Flip Camera की बात करें, तो इस स्मार्टफोन के बैक पर OIS के साथ 50MP का ड्यूल कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट पर सेल्फी के लिए 50MP का सेल्फी कैमरा सेटअप भी दिया गया है। अब यदि Infinix Zero Flip Battery की बात करें। 

तो Infinix के इस स्मार्टफोन पर 4720mAh का बैटरी देखने को मिलता है। जो की 70W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट भी करता है। इस 5G फ्लिप स्मार्टफोन पर हमें Android 14 पर आधारित XOS 14.5 का OS देखने को मिल जाता है। इसी के साथ इस स्मार्टफोन पर रिवर्स चार्जिंग का फीचर भी दिया गया है। 


Discover more from News Piller

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *