अमेरिकी चुनाव पर पूरी दुनिया की नजर है. बुधवार को चुनाव के नतीजे आने लगे हैं. इस चुनाव में 6 भारतीय अमेरिकी नेताओं ने जीत दर्ज की है. इनमें वकील सुहास सुब्रमण्यम ने वर्जिनिया की ईस्ट कोस्ट सीट से डेमोक्रेट पार्टी के कैंडिडेट के तौर पर जीत हासिल की है और इतिहास रच दिया है. सुहास ने रिपब्लिकन पार्टी के माइक क्लैंसी को हराया है.
इसके अलावा, अमी बेरा, राजा कृष्णमूर्ति, रो खन्ना, प्रमिला जयपाल और श्री थानेदार अमेरिका चुनाव में मौजूदा भारतीय अमेरिकी सदस्य प्रतिनिधि सभा के लिए चुने गए हैं.
सुहास ने वर्जीनिया के लोगों के प्रति आभार जताया
सुहास ने जीत के बाद कहा कि मैं वर्जीनिया के लोगों के प्रति अपना आभार व्यक्त करता हूं. वर्जीनिया के 10 वें जिले के लोगों ने सबसे कठिन लड़ाई में मुझ पर भरोसा किया और मुझे कांग्रेस का सदस्य बनाया. उन्होंने कहा कि ये जिला मेरा घर है. मेरी शादी यहीं हुई है, मैं और मेरी पत्नी मिरांडा, यहां अपनी बेटियों का पालन पोषण कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि यहां सेवा जारी रखना मेरे लिए सम्मान की बात है. इससे पहले सुब्रमण्यम, पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के सलाहकार के तौर पर व्हाइट हाउस में अपनी सेवाएं दे चुके हैं.
भारतीय मूल के नेताओं ने अमेरिका चुनाव में धाक जमाया
श्री थानेदार मिशिगन के 13 वें संसदीय जिले में 2023 से सांसद हैं. अब उन्हें दूसरी बार हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स के उम्मीदवार के तौर पर चुना गया है. इसी तरह, इलिनॉय राज्य से 2017 से सांसद राजा कृष्णमूर्ति भी जीत गए हैं. नतीजे आने के बाद कृष्णमूर्ति ने कहा कि मेरे माता-पिता अमेरिका में एक सपने को लेकर आए थे, जिनकी आंखों में भविष्य को लेकर सपना था. जिसे अब वो यहां हासिल कर सकते हैं.
अमेरिकी चुनाव में भारतीय मूल के नेताओं ने इतिहास रच दिया है. कैलिफोर्निया के 17 वें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट का प्रतिनिधित्व करने वाले रो खन्ना ने भी लोगों का भरोसा जीता है और उन्हें चुनाव में जीत मिली है.
वाशिंगटन राज्य के सातवें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट का नेतृत्व करने वाली प्रमिला जयपाल ने भी चुनाव जीत लिया है. डेमोक्रेटिक अमी बेरा जो कैलिफोर्निया के छठे डिस्ट्रिक्ट से चुनावी मैदान में थे, उन्हें एक बार फिर चुन लिया गया है. साल 2013 से अमी का कब्जा है, वह हाउस इंटेलीजेंस कमेटी और फॉरेन अफेयर्स कमेटी के सदस्य रह चुके हैं.
Discover more from News Piller
Subscribe to get the latest posts sent to your email.