रिदम हाउस मुंबई में बहुत फेमस था
बताया जा रहा है कि रिदम हाउस, मुंबई के काला घोड़ा जिले में है और 3,600 वर्ग फुट में फैला हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब ये स्टोर बंद हुआ था तो उसके पहले ये बहुत मशहूर था। यहां पर न सिर्फ दिग्गज म्यूजिशियन आते थे। बल्कि बॉलीवुड एक्टर्स आते थे। 1990 में म्यूजिक चोरी और डिजिटल स्ट्रीमिंग के आने के कारण इसका डब्बा बंद हो गया।
नीरव मोदी ने खरीदा था रिदम हाउस
नीरव मोदी ने 2017 में इसे करमली परिवार से रिदम हाउस खरीदा था। लेकिन उसके बाद इसके दरवाजे हमेशा के लिए बंद हो गए थे। अब 2024 में आनंद आहूजा के पिता हरीश आहूजा की शाही एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड के तहत फैशन लेबल ने इसे खरीदा है। प्रवक्ता ने कहा है कि खरीद के सभी काम पूरे हो गए हैं। भाने ग्रुप पहले से ही रिटेल सेक्टर में एक्टिव है और भारत में कन्वर्स और नाइकी स्टोर का संचालन करती है।
Discover more from News Piller
Subscribe to get the latest posts sent to your email.