Niva Bupa Health IPO: शेयर बाजार के सेंकेडरी मार्केट में बीते डेढ़ महीने से लगातार गिरावट देखी जा रही है. लेकिन बाजार के बिगड़े मूड का असर प्राइमरी मार्केट यानि आईपीओ बाजार पर भी पड़ने लगा है. और इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि स्विगी (Swiggy) और सैजिलिटी इंडिया (Sagility India Limited) के आईपीओ के बाद हेल्थ इंश्योरेंस क्षेत्र की कंपनी निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस (Niva Bupa Health Insurance) का आईपीओ भी जैसे तैसे भरने में कामयाब हुआ है. आवेदन के आखिरी दिन निवा बूपा का आईपीओ महज 1.80 गुना सब्सक्राइब होकर क्लोज हुआ है.
निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस का आईपीओ 7 नवंबर को खुला था और 11 नवंबर आवेदन करने की आखिरी तारीख थी. संस्थागत निवेशकों के लिए आईपीओ में 9,42,85,715 शेयर्स रिजर्व रखे गए थे और ये कैटगरी केवल 2.06 गुना सब्सक्राइब हो सका है. गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए 4,71,42,857 शेयर्स रिजर्व रखे गए थे और ये कैटगरी केवल 0.68 गुना ही भर सका. रिटेल निवेशकों के लिए 3,14,28,571 शेयर्स रिजर्व रखे गए थे और ये कैटगरी 2.73 गुना भरा है. यानि संस्थागत और रिटेल निवेशकों की बदौलत आईपीओ की नैया पार लगी है.
निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस आईपीओ के जरिए बाजार से 2200 करोड़ रुपये जुटा रही है जिसमें 800 करोड़ रुपये नए शेयर्स जारी कर तो 1400 करोड़ रुपये ऑफर फॉर सेल के जरिए कंपनी जुटा रही है. कंपनी ने 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयर का 70 -74 रुपये प्राइस बैंड फिक्स किया था. 12 नवंबर को बेसिस ऑफ अलॉटमेंट तय किया जाएगा. 13 नवंबर को निवेशकों को रिफंड जारी कर दिया जाएगा साथ ही इसी दिन निवेशकों के डिमैट खाते में शेयर्स क्रेडिट कर दिए जायेंगे और 14 नवंबर गुरुवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बीएसई पर निवा बूपा के आईपीओ की लिस्टिंग होगी.
बूपा सिंगापुर होल्डिंग्स पीटीई लिमिटेड और बूपा इंवेस्टमेंट्स ओवरसीज लिमिटेड निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस की प्रमोटर कंपनी है. वित्त वर्ष 2023-24 में निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस के रेवेन्यू में 44.05 फीसदी और नेट प्रॉफिट में 552 फीसदी का उछाल देखने को मिला है.
ये भी पढ़ें
Mutual Fund SIP: म्यूचुअल फंड्स में SIP निवेश अक्टूबर 2024 में नए ऑलटाइम हाई पर, अक्टूबर में 25323 करोड़ रुपये आया निवेश
Discover more from News Piller
Subscribe to get the latest posts sent to your email.