यूपी के फर्रूखाबाद में ईसी एक्ट की विशेष अदालत में तैनात जज ने जानलेवा हमले की नीयत से उनकी गाड़ी का पीछा करने का मुकदमा दर्ज कराया है. उन्होंने आशंका जताई है कि कुख्यात अपराधी सुंदर भाटी के गैंग ने उनकी गाड़ी का अलीगढ़-पलवल हाइवे पर उस वक्त पीछा किया, जब वह 29 अक्टूबर को दीपावली की छुट्टी पर नोएडा स्थित अपने घर जा रहे थे.
जज के मुताबिक, हथियारों से लैस बदमाश बोलेरो कार में सवार होकर उनकी गाड़ी का पीछा करते रहे. उन्होंने हाथों में हथियार लेकर उन्हें आतंकित किया. फिर सोफा नहर स्थित चौकी के पास से यू-टर्न लेकर वापस भाग गए. फिलहाल, शिकायत मिलने के बाद पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- पश्चिमी उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा गैंगस्टर सुंदर भाटी जेल से रिहा
जानकारी के अनुसार, डॉ. अनिल कुमार फर्रूखाबाद में विशेष न्यायाधीश (ईसी एक्ट) हैं. उन्होंने पुलिस को दी अपनी तहरीर में कहा है कि बोलेरो कार में सवार पांच अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा उन्हें हथियार दिखाकर आतंकित किया गया. बोलेरो सवारों ने उनकी गाड़ी का हाइवे पर काफी दूर तक पीछा किया, जबकि उनकी गाड़ी की किसी से कोई टक्कर भी नहीं हुई थी.
जज ने शक जताया है कि ये सुंदर भाटी और उसके गैंग द्वारा उनपर हमला करने की कोशिश हो सकती है. क्योंकि, 2021 में नोएडा में जज रहते हुए उन्होंने सुंदर भाटी और उसके गैंग के सदस्यों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी, जिसका बदला लेने के लिए उनपर हमला करने की साजिश रची गई.
आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा के गांव घघौला निवासी सुंदर भाटी और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नरेश भाटी गिरोह के बीच पश्चिमी यूपी में तगड़ा गैंगवार हुआ था, जो काफी सुर्खियों में रहा. सुंदर भाटी पर करीब 60 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. उसे सपा नेता हरेंद्र नागर और उनके गनर की हत्या में उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी.
लेकिन हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद बीते 23 अक्टूबर को वह सोनभद्र जेल से रिहा हो गया. इसके छह दिन बाद 29 अक्टूबर को न्यायाधीश का पीछा करने की घटना सामने आई है. भाटी पश्चिमी यूपी का सबसे बड़ा गैंगस्टर माना जाता है. मालूम हो कि प्रयागराज में 15 अप्रैल 2023 को पुलिस कस्टडी में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या करने वाला मुख्य आरोपी सनी सिंह भी गैंगस्टर सुंदर भाटी का गुर्गा बताया गया था.
फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है. आरोप है कि जिस बोलेरो कार से जज की गाड़ी का पीछा किया, उन पर जानलेवा हमले की कोशिश की गई, वह अलीगढ़ के नंबर की है. पुलिस गाड़ी को ट्रैस करने की कोशिश कर रही है.
Discover more from News Piller
Subscribe to get the latest posts sent to your email.