5000mAh बैटरी और 8GB RAM के साथ Samsung Galaxy A16 4G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जाने स्पेसिफिकेशन

5000mAh बैटरी और 8GB RAM के साथ Samsung Galaxy A16 4G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जाने स्पेसिफिकेशन

बिज़नेस

भारत में Samsung के Smartphones को लोग काफी ज्यादा पसंद करते है, Samsung ने ग्लोबल मार्केट में आपने A सीरीज के नए बजट स्मार्टफोन Samsung Galaxy A16 4G को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है। जल्द ही यह स्मार्टफोन भारत में भी लॉन्च हो सकता है। चलिए Samsung Galaxy A16 4G Specifications के बारे में जानते है। 

Samsung Galaxy A16 4G Display & Design 

Samsung Galaxy A16 4G के इस स्मार्टफोन पर हमें बजट सेगमेंट में बढ़ा सा Display देखने को मिलता है। यह बजट 4G स्मार्टफोन काफी प्रीमियम डिजाइन के साथ आता है। अब यदि हम Samsung Galaxy A16 4G Display की बात करें, तो इस बजट स्मार्टफोन पर 6.74” का बढ़ा सा फुल एचडी+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। जो 90Hz Refresh Rate के साथ आता है। 

Samsung Galaxy A16 4G Specifications 

Samsung Galaxy A16 4G Specifications

Samsung Galaxy A16 4G के इस बजट स्मार्टफोन पर हमें सिर्फ बढ़ा सा Display ही नहीं बल्कि Samsung के तरफ से काफी दमदार Performance भी देखने को मिल जाता है। यदि Samsung Galaxy A16 4G Specifications की बात करें, तो इस बजट स्मार्टफोन पर MediaTek Helio G99 का प्रोसेसर दिया गया है। जो की 4GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है। इसी के साथ इस स्मार्टफोन के RAM को वर्चुअल तरीके से हम 8GB तक बढ़ा भी सकते है। 

Samsung Galaxy A16 4G Camera & Battery

Samsung Galaxy A16 4G Camera

Samsung के इस बजट 4G स्मार्टफोन को Samsung बहुत ही जल्द भारत में लॉन्च कर सकते है। अब यदि Samsung Galaxy A16 4G Camera की बात करें, तो इस स्मार्टफोन के बैक पर 50MP का ट्रिपल कैमरा दिया गया है। वहीं इस स्मार्टफोन के फ्रंट पर सेल्फी के लिए 13MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं यदि इस स्मार्टफोन के बैटरी की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर 5000mAh की बैटरी देखने को मिल जाता है। जो की 25W के Fast Charging फीचर को सपोर्ट भी करता है।


Discover more from News Piller

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *