OPPO K12 Plus Price: Oppo ने हाल ही में चीनी स्मार्टफोन मार्केट में आपने K सीरीज के नए स्मार्टफोन OPPO K12 Plus को 50MP कैमरा और साथ ही 6400mAh बैटरी के साथ लॉन्च किया था। अब OPPO जल्द ही आपने इस नए स्मार्टफोन को भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में भी लॉन्च कर सकते है। तो चलिए OPPO K12 Plus Specifications साथ ही इसके कीमत के बारे में भी जानते है।
OPPO K12 Plus Price
OPPO K12 Plus स्मार्टफोन अभी तक भारत में लॉन्च नहीं हुआ है, लेकिन जल्द ही यह स्मार्टफोन भारत में भी लॉन्च हो सकता है। यदि OPPO K12 Plus Price की बात करें, तो यह स्मार्टफोन कुल 2 स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है। इस स्मार्टफोन के 8GB RAM और साथ ही 256GB स्टोरेज की कीमत भारतीय रुपए के अनुसार ₹22,600 के करीब है। वहीं इसके 12GB RAM और 256GB स्टोरेज की कीमत ₹24,990 के करीब हो सकता है।
OPPO K12 Plus Specifications
OPPO K12 Plus के इस स्मार्टफोन पर 6.7” का बढ़ा सा AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल जाता है। जो 120Hz तक रिफ्रेश रेट के साथ आता है। अब यदि हम OPPO K12 Plus Specifications की बात करें, तो इस दमदार स्मार्टफोन पर स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 का प्रोसेसर देखने को मिलता है। जो की 12GB तक RAM और 512GB तक स्टोरेज के साथ आता है।
OPPO K12 Plus Camera & Battery
OPPO K12 Plus के इस स्मार्टफोन पर हमें सिर्फ दमदार Performance ही नहीं बल्कि काफी जबरदस्त कैमरा सेटअप भी देखने को मिल जाता है। अब यदि OPPO K12 Plus Camera की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर फोटोग्राफी के लिए बैक पर 50 मेगापिक्सल का ड्यूल AI कैमरा सेटअप दिया गया है।
वहीं सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन के फ्रंट पर OPPO के तरफ से 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। अब यदि OPPO K12 Plus Battery की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर 6400mAh का बैटरी दिया गया है। जो 80 Watt के फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट भी करता है। अब लॉन्च डेट की बात करें, तो इसे नवंबर के अंत तक पेश किया जा सकता है।
Discover more from News Piller
Subscribe to get the latest posts sent to your email.