70 हजार रुपये से सस्ते ये 10 मोटरसाइकल और स्कूटर दिवाली से पहले खरीदने के लिए बेस्ट ऑप्शन

70 हजार रुपये से सस्ते ये 10 मोटरसाइकल और स्कूटर दिवाली से पहले खरीदने के लिए बेस्ट ऑप्शन

ऑटोमोबाइल

Best Bike Scooter Under 70000 Rupees: इस दिवाली अपने घर नई मोटरसाइकल या स्कूटर लाने की सोच रहे हैं तो यह लेख आपके लिए ही है। भारतीय बाजार में ज्यादातर लोग अपने लिए कम्यूटर बाइक, मोपेड का सस्ता स्कूटर खरीदते हैं और ग्राहकों में काफी सारी संख्या वैसे लोगों की होती है, जिनका बजट 70 हजार रुपये तक होता है। ऐसे में हमने सोचा कि आपको 70 हजार रुपये प्राइस रेंज तक में हीरो मोटोकॉर्प, होंडा, टीवीएस और बजाज जैसी कंपनियों के 10 ऐसे टू-व्हीलर के बारे में बताएं, जो आपको पसंद आएंगे और ये माइलेज के मामले में भी जबरदस्त हैं।

हीरो एचएफ डीलक्स

हीरो मोटोकॉर्प की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकल एचएफ डीलक्स (Hero HF Deluxe) की एक्स शोरूम प्राइस 59,998 रुपये से शुरू होकर 69,018 रुपये तक जाती है।

होंडा शाइन 100

होंडा की पॉपुलर कम्यूटर बाइक शाइन 100 (Honda Shine 100) की एक्स शोरूम प्राइस 64,900 रुपये है। होंडा शाइन की भी भारत में अच्छी बिक्री होती है।

टीवीएस एक्सएल100

टीवीएस मोटर कंपनी के धांसू मोपेड एक्सएल100 (TVS XL100) की एक्स शोरूम प्राइस 44,999 रुपये से शुरू होकर 60,905 रुपये तक जाती है।

बजाज प्लैटिना 100

बजाज ऑटो लिमिटेड की पॉपुलर कम्यूटर बाइक प्लैटिना 100 (Bajaj Platina 100) की एक्स शोरूम प्राइस 68,685 रुपये है।

हीरो एचएफ 100

हीरो मोटोकॉर्प की एंट्री लेवल मोटरसाइकल एचएफ 100 (Hero HF 100) की एक्स शोरूम प्राइस 59,018 रुपये है। यह देश की बेस्ट माइलेज मोटरसाइकल में से एक है।

टीवीएस रेडियन

टीवीएस मोटर कंपनी की कम्यूटर मोटरसाइकल रेडियन (TVS Radeon) की एक्स शोरूम प्राइस 59,880 रुपये है। टीवीएस रेडियन का मुकाबला हीरो स्प्लेंडर से होता है।

होंडा डियो

होंडा डियो (Honda Dio) स्कूटर की एक्स शोरूम प्राइस 70,211 रुपये है। होंडा डियो की भारतीय बाजार में खूब बिक्री होती है।

टीवीएस स्कूटी पेप प्लस

टीवीएस के किफायती स्कूटर स्कूटी पेप प्लस (TVS Scooty Pep Plus) की एक्स शोरूम प्राइस 65,514 रुपये से शुरू होकर 68,414 रुपये तक जाती है।

ओला एस1एक्स

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के एस1एक्स (Ola S1X) मॉडल की अक्टूबर में एक्स शोरूम प्राइस फिलहाल 49,999 रुपये है।

टीवीएस स्पोर्ट

टीवीएस मोटर कंपनी की एक और पॉपुलर कम्यूटर मोटरसाइकल है टीवीएस स्पोर्ट (TVS Sport), जिसकी एक्स शोरूम प्राइस 59,881 रुपये से शुरू होकर 71,383 रुपये तक जाती है।


Discover more from News Piller

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *