आर. माधवन का यह वीडियो खूब वायरल है, और इस पर यूजर्स के जबरदस्त कमेंट आ रहे हैं। एक ने लिखा है, ‘कितने डाउन टू अर्थ और क्यूटी हैं।’ एक यूजर ने लिखा, ‘क्या माधवन की उम्र घट रही है?’ एक और कमेंट है, ‘माधवन कितने यंग हैं।’ वहीं फैंस ने आर. माधवन की हाजिरजवाबी की तारीफ की और कहा कि इसे कोई मैच नहीं कर सकता।
नेशनल अवॉर्ड विनर आर. माधवन के लिए फैंस उनके डेब्यू के दिनों से ही दीवाने हैं। ‘रहना है तेरे दिल में’ फिल्म से आर. माधवन सभी के दिल में बस गए। उस फिल्म को रिलीज हुए 23 साल हो चुके हैं, पर फैंस आज भी क्रेजी हैं। हाल ही जब ‘रहना है तेरे दिल में’ 23 साल बाद थिएटर्स में दोबारा रिलीज हुई, तो फैंस का प्यार देख आर. माधवन हैरान रह गए।
इस फिल्म में नजर आएंगे आर. माधवन
प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें, तो आर. माधवन अब करण जौहर के प्रोडक्शन की एक फिल्म में नजर आएंगे। इसमें उनके साथ अक्षय कुमार और अनन्या पांडे हैं। इससे पहले वह अजय देवगन और ज्योतिका के साथ फिल्म ‘शैतान’ में नजर आए थे।
Discover more from News Piller
Subscribe to get the latest posts sent to your email.