मुझे लगा मां-बाप ने बड़ा किया है… आर माधवन ने पपाराजी के लिए मजे तो छूटी सबकी हंसी, फिदा फैंस

मुझे लगा मां-बाप ने बड़ा किया है… आर माधवन ने पपाराजी के लिए मजे तो छूटी सबकी हंसी, फिदा फैंस

मनोरंजन

सोशल मीडिया पर इस वक्त आर. माधवन का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह पपाराजी से मजे लेते नजर आ रहे हैं। यूजर्स भी एक्टर की दिल खोलकर तारीफ कर रहे हैं। आर. माधवन को हाल ही क्लीन शेव लुक में स्पॉट किया गया। वह बेहद स्मार्ट और हैंडसम लग रहे थे। उन्हें देख पपाराजी क्रेजी हो गए और अलग-अलग स्टाइल में पोज देने के लिए कहने लगे।पपाराजी ने R Madhavan से कहा कि हम आपकी फिल्में देखकर बड़े हुए हैं। यह सुनकर एक्टर तुरंत मुड़े और बोले, ‘क्या बात कर रहे हो यार। मुझे लगा मां-बाप ने बड़ा किया है।’ इतना सुनकर सभी हंसने लगे। इसके बाद आर. माधवन ने पपाराजी को और पोज दिए और खूब मस्ती की।

आर माधवन ट्रांसफॉर्मेशन: ना वर्कआउट, ना सर्जरी, 21 दिनों में फैट से फिट हुए ‘शैतान’ के वनराज, जानिए कैसे?
आर. माधवन का यह वीडियो खूब वायरल है, और इस पर यूजर्स के जबरदस्त कमेंट आ रहे हैं। एक ने लिखा है, ‘कितने डाउन टू अर्थ और क्यूटी हैं।’ एक यूजर ने लिखा, ‘क्या माधवन की उम्र घट रही है?’ एक और कमेंट है, ‘माधवन कितने यंग हैं।’ वहीं फैंस ने आर. माधवन की हाजिरजवाबी की तारीफ की और कहा कि इसे कोई मैच नहीं कर सकता।

कमी मुझमे है या उनमें… Salman Khan का टूटे रिलेशनशिप पर छलका का था दर्द, इस डर के कारण आज तक नहीं की शादी
नेशनल अवॉर्ड विनर आर. माधवन के लिए फैंस उनके डेब्यू के दिनों से ही दीवाने हैं। ‘रहना है तेरे दिल में’ फिल्म से आर. माधवन सभी के दिल में बस गए। उस फिल्म को रिलीज हुए 23 साल हो चुके हैं, पर फैंस आज भी क्रेजी हैं। हाल ही जब ‘रहना है तेरे दिल में’ 23 साल बाद थिएटर्स में दोबारा रिलीज हुई, तो फैंस का प्यार देख आर. माधवन हैरान रह गए।

KBC 16: अमिताभ बच्चन और जया की शादी में किसने तय किया था वेडिंग मेन्यू? बिग बी ने बताया क्या था खाना

इस फिल्म में नजर आएंगे आर. माधवन

प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें, तो आर. माधवन अब करण जौहर के प्रोडक्शन की एक फिल्म में नजर आएंगे। इसमें उनके साथ अक्षय कुमार और अनन्या पांडे हैं। इससे पहले वह अजय देवगन और ज्योतिका के साथ फिल्म ‘शैतान’ में नजर आए थे।


Discover more from News Piller

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *