साउथ स्टार्स ने यूं दीं दिवाली की शुभकामनाएं, थलापति विजय बोले- सबके घर धन-धान्य से आबाद रहें

साउथ स्टार्स ने यूं दीं दिवाली की शुभकामनाएं, थलापति विजय बोले- सबके घर धन-धान्य से आबाद रहें

मनोरंजन

थलापति विजय से लेकर रजनीकांत, कमल हासन और कार्थी तक, साउथ फिल्म इंडस्ट्री के स्टार्स ने फैंस और सभी देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दी हैं। 31 अक्टूबर को देशभर में दिवाली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस मौके पर फिल्मी हस्तियों ने दिवाली की शुभकामनाएं दीं और साथ ही सुरक्षित तरीके से त्योहार मनाने की भी अपील की।Thalapathy Vijay ने बुधवार को X अकाउंट पर दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए लिखा, ‘चलिए मिलकर सुरक्षित तरीके से दिवाली मनाते हैं और इस त्योहार को इंजॉय करते हैं। प्रार्थना करता हूं कि इस दिवाली पर सब अंधकार दूर हो जाएं। सभी घरों में शांति, ढेर सारा प्यार और धन-धान्य फलता रहे।’

जब अमिताभ बच्चन ने उड़ाया शत्रुघ्न सिन्हा की लेटलतीफी का मजाक- ये भाई साहब कहां गायब हो जाते थे, आज तक नहीं पता

थलापति विजय को रजनीकांत का सपोर्ट, फैंस को दिवाली की विश

थलापति विजय के इस ट्वीट पर फैंस के खूब रिएक्शन आ रहे हैं। उन्होंने भी एक्टर को दिवाली की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने एक्टर को राजनीतिक सफर में नई ऊचाइंयों के लिए भी विशेज दीं। थलाइवा रजनीकांत ने भी हाल ही विजय को उनके राजनीतिक करियर के लिए सपोर्ट किया था। रजनीकांत ने सभी लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए कहा था, ‘राजनीतिक जनसभा के सफल आयोजन के लिए उन्हें मेरी शुभकामनाएं।

कमल हासन बोले- सभी का दिल उत्साह और खुशी से भरा रहे

कमल हासन ने ट्वीट किया, ‘दिवाली एक ऐसा दिन है, जिसे पूरे भारत में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। हर घर में और हर दिल में खुशियां भर जाएं। रोशनी के इस त्योहार पर, मैं कामना करता हूं कि हर किसी का दिल उत्साह और खुशी से भरा रहे।’

The Great Indian Kapil Show 2: कार्तिक आर्यन की गर्लफ्रेंड्स पर मम्मी ने दिया ऐसा जवाब, हंसी से लोटपोट हुए सब

गौतम कार्तिक और शिवकार्तिकेयन ने दीं शुभकामनाएं

शिवकार्तिकेयन और गौतम कार्तिक ने भी फैंस को दिवाली की ढेर सारी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने ये ट्वीट किए:

एक्टर कार्थी, जो इस वक्त अपने तलाक को लेकर चर्चा में हैं, उन्होंने भी दिवाली की शुभकामनाएं दीं:


Discover more from News Piller

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *