Royal Enfield ने लॉन्च की नए EV ब्रैंड Flying Flea की पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल C6, देखें लुक-फीचर्स

Royal Enfield ने लॉन्च की नए EV ब्रैंड Flying Flea की पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल C6, देखें लुक-फीचर्स

ऑटोमोबाइल

Royal Enfield Flying Flea C6 Electric Bike: दुनिया की सबसे पॉपुलर मोटरसाइकल कंपनियों में शुमार रॉयल एनफील्ड ने नए युग की शुरुआत कर दी है, जिसका फोकस ग्रीन मोबिलिट पर है। जी हां, रॉयल एनफील्ड ने अपने नए सब-ब्रैंड फ्लाइंग फ्ली के जरिये इलेक्ट्रिक बाइक सेगमेंट में धमाकेदार एंट्री की है। इटली के मिलान शहर में आयोजित EICMA 2024 इंटरनैशनल मोटर शो में रॉयल एनफील्ड के अपने नए ईवी ब्रैंड फ्लाइंग फ्ली की घोषणा की और इसके पहले प्रोडक्ट फ्लाइंग फ्ली सी6 को लॉन्च कर दिया।

रॉल एनफील्ड ने EICMA 2024 में दिखाया जलवा

लंबे समय से लोगों को रॉयल एनफील्ड की इलेक्ट्रिक बाइक का इंतजार था और मिलान में आईकमा 2024 की शुरुआत के साथ ही दुनियाभर के लोगों ने फ्लाइंग फ्ली सी6 का दीदार किया। यह बाइक रेट्रो लुक और मॉडर्न फीचर्स के कॉम्बो के रूप में आई है और देखने में इतनी कमाल की है कि आपकी नजरें बरबस इसपर ठहर सी जाती हैं। हाल ही में रॉयल एनफील्ड के मैनेजिंग डायरेक्टर सिद्धार्थ लाल स्पेन स्थित बार्सिलोना की सड़कों पर इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल को चलाते देखे गए थे।

देखने में काफी जबरदस्त है

अब बात करें रॉयल एनफील्ड के फ्लाइंग फ्ली ब्रैंड की पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल के लुक और फीचर्स की तो यह देखने में बिल्कुल अलग लगती है। इसमें रेट्रोल लुक वाला राउंड हेडलैंप लगा है, जिसमें एलईडी लाइट्स लगी हैं। अल्यूमिनियम फ्रेम पर तैयार इस इलेक्ट्रिक बाइक में आकर्षक टेललैंप, टायर हगर और टर्न इंडिकेटर लगे हैं। फ्लाइंग फ्ली सी6 के फ्रंट में यूनिक गर्डर फॉर्क सस्पेंशन सिस्टम दिया गया है और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन सिस्टम दिया गया है। वहीं, इसमें अलॉय व्हील और सिंगल सीट के साथ ही स्प्लिट सीट कस्टमाइजेशन का भी ऑप्शन दिया गया है।

फीचर्स भी खूब सारे

रॉयल एनफील्ड फ्लाइंग फ्ली सी6 के फीचर्स की बात करें तो इसमें राउंड शेप के टचस्क्रीन टीएफटी डिस्प्ले के साथ ही इन-हाउस बिल्ड सॉफ्टवेयर भी दिया गया है, जिसे ओवर द एयर अपडेट किया जा सकता है। साथ ही इसमें कॉर्नरिंग एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल, वीइकल कंट्रोल यूनिट में 2000 से ज्यादा राइड मोड कॉम्बिनेशन समेत काफी सारी और भी खूबियां दी गई हैं। रॉयल एनफील्ड का दावा है कि फ्लाइंग फ्ली सी6 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल को चलाना काफी आसान है। इन सबके बीच आपको बता दें कि आने वाले समय में रॉयल एनफील्ड के सब-ब्रैंड फ्लाइंग फ्ली की अगली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल एस6 भी लॉन्च होगी, जो कि स्क्रैम्बलर सेगमेंट की होगी।


Discover more from News Piller

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *