अच्छे लुक-फीचर्स और रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर
टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर के कीमत और खासियत की बात करें तो इसके 2.2 किलोवॉटआर वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 1,07,299 रुपये और बैटरी रेंज 75 km तक की है। वहीं, टीवीएस आईक्यूब सेलिब्रेशन एडिशन की एक्स शोरूम प्राइस 1,19,628 रुपये और सिंगल चार्ज रेंज 100 किलोमीटर तक है। टीवीएस आईक्यूब के 3.4 kWh वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 1,36,628 रुपये और सिंगल चार्ज रेंज 100 km की है। लुक-फीचर्स और स्पीड के मामले में टीवीएस का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी जबरदस्त है और इन्हीं वजहों से इसकी खूब बिक्री होती है। चलिए, अब आपको इस स्कूटर पर मिलने वाले लोन और ईएमआई की जानकारी देते हैं।
टीवीएस आईक्यूब 2.2 kWh वेरिएंट डाउन पेमेंट लोन ईएमआई डिटेल्स
टीवीएस मोटर कंपनी के आईक्यूब ब्रैंड के सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS iQube 2.2 kWh की ऑन-रोड, दिल्ली प्राइस 1.23 लाख रुपये है। आप अगर 20 हजार रुपये डाउन पेमेंट के बाद इस स्कूटर को फाइनैंस कराते हैं और 3 साल के लिए लोन कराते हैं तो फिर 1.03 लाख रुपये स्कूटर लोन मिलेगा। ब्याज दर अगर 10 फीसदी है तो फिर आपको अगले 36 महीनों तक के लिए 3,324 रुपये ईएमआई के रूप में चुकाने होंगे। इस स्कूटर पर 16 हजार रुपये से ज्यादा ब्याज लग जाएगा।
टीवीएस आईक्यूब सेलिब्रेशन एडिशन डाउन पेमेंट लोन ईएमआई डिटेल्स
टीवीएस आईक्यूब के सेलिब्रेशन एडिशन मॉडल की ऑन-रोड प्राइस 1.25 है। आप अगर इसे फाइनैंस कराते हैं तो यह बेहद आसान है, जहां आपको बस 20,000 रुपये डाउनपेमेंट के रूप में देना होगा। इसके आपको 1.05 लाख रुपये लोन मिलेगा। मान लीजिए कि लोन की अवधि 3 साल तक की और ब्याज दर 10 पर्सेंट है तो फिर अगले 3 साल तक के लिए हर महीने आपको 3,388 रुपये मासिक किस्त के रूप में चुकाने होंगे। टीवीएस आईक्यूब के इस वेरिएंट को ऊपरी शर्तों के अनुसार फाइनैंस कराने पर करीब 17 हजार रुपये ब्याज लग जाएंगे।
टीवीएस आईक्यूब 3.4 kWh वेरिएंट डाउन पेमेंट लोन ईएमआई डिटेल्स
टीवीएस आईक्यूब के 3.4 kWh वेरिएंट की ऑन-रोड प्राइस 1.55 है। आप अगर इसे 20 हजार रुपये डाउन पेमेंट के बाद फाइनैंस कराते हैं और फिर 10 पर्सेंट ब्याज दर पर 3 साल के लिए लोन कराते हैं तो फिर 1.35 लाख रुपये लोन मिलेगा। इसके बाद अगले 3 साल तक के लिए हर महीने आपको 4,356 रुपये ईएमआई के रूप में चुकाने होंगे। टीवीएस आईक्यूब के टॉप वेरिएंट को ऊपरी शर्तों के अनुसार फाइनैंस कराने पर करीब 22 हजार रुपये ब्याज लग जाएंगे।
Disclaimer: आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर फाइनैंस कराने से पहले आप नजदीकी टीवीएस शोरूम में जाकर लेटेस्ट प्राइस से लेकर फाइनैंस, डाउनपेमेंट और ईएमआई के साथ ही ब्याज दर डिटेल जरूर देख लें।
Discover more from News Piller
Subscribe to get the latest posts sent to your email.