देखने में जबरदस्त
अक्षय कुमार की नई टोयोटा वेलफायर के बारे में विस्तार से बताएं तो 4.99 मीटर लंबी इस लग्जरी एमपीवी की चौड़ाई 1,850 एमएम, ऊंचाई 1,950 एमएम और व्हीलबेस 3,000 एमएम हैं। वेलफायर के एक्सटीरियर की बात करें तो इसके फ्रंट में बड़ी ग्रिल, पूरी गाड़ी में बड़ा ग्लास एरिया, जगह-जगह क्रोम गार्निश, एलईडी हेडलैंप और टेललैंप, कनेक्टिंग एलईडी बार, 19 इंच के डुअल टोन अलॉय व्हील समेत काफी सारी खूबियां मिलती हैं। वेलफायर देखने में काफी जबरदस्त है और इसपर आपकी नजरें टिक जाती हैं।
फीचर्स ऐसे कि दिल हार बैठेंगे
टोयोटा वेलफायर के इंटीरियर और फीचर्स की बात करें तो इसमें मॉडर्न इंटीरियर और डैशबोर्ड, एंबिएंट लाइटिंग, 14 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वेंटिलेटेड एंड हिटेड सीट्स, इलेक्ट्रिकली अडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील, रूफ माउंटेड एंटरटेनमेंट, स्प्लिट ग्लास रूफ, सीट में रिक्लाइनिंग फंक्शन, 360 डिग्री कैमरा और अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम समेत काफी सारी खूबियां मिलती हैं। टोयोटा वेलफायर के अंदर आपको राजा-महाराजाओं वाली फील आती है।
स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड एमपीवी
टोयोटा वेलफायर में 2.5 लीटर का 4-सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो कि स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सिस्टम से लैस है। यह इंजन 193 पीएस की पावर और 240 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। वेलफायर में e-CVT गियरबॉक्स मिलता है।
अक्षय कुमार के पास काफी सारी लग्जरी कारें
अक्षय कुमार कार कलेक्शन की बात करें तो बॉलीवुड के खिलाड़ी के पास नई टोयोटा वेलफायर के साथ ही रोल्स रॉयस फैंटम, पोर्शे कायने, बेंटले कंटीनेंटल फ्लाइंग स्पर, मर्सिडीज जीएलएस, मर्सिडीज की लग्जरी वैन वी-क्लास, मर्सिडीज जीएल350 और लैंड रोवर रेंज रोवर वॉग समेत और भी काफी सारी महंगी कारें हैं।
Discover more from News Piller
Subscribe to get the latest posts sent to your email.