TATA Nexon Sonet समेत इन 2 कार की बढ़ी टेंशन! Skoda की इस कार को 10 दिन में मिली कुल 10000 बुकिंग्स!
Skoda का Kylaq Classic वेरिएंट सोल्ड आउट हो चुका है जिस कारण अब बुकिंग के लिए उपलब्ध नहीं है. लेकिन 33,333 बुकिंग्स के पूरा होने के बाद कस्टमर्स अपने पसंदीदा वेरिएंट को फिर से बुक कर सकते हैं.
Skoda Kylaq की इस कार को लोगों से खूब प्यार मिला है. कंपनी ने हाल ही में इस सब 4 मीटर कार को लॉन्च किया था, जिसके बाद अबतक इस कार को 10000 से ज्यादा बुकिंग्स मिल चुकी है. कंपनी ने इस कार की बुकिंग 2 दिसंबर को शुरू की थी और मात्र 10 दिन में ही कार को दस हजार से ज्यादा की बुकिंग्स मिल चुकी है. कंपनी ने इस मौके पर कहा कि लोगों की तरफ से मिला इतना प्यार बताता है
कि कंपनी की पॉपुलैरिटी बढ़ रही है और प्रोडक्ट्स की मांग भी बढ़ रही है. बता दें कि इस कार की डिलिवरी 27 जनवरी यानी कि अगले साल से शुरू होंगी. कंपनी ने पहले 33,333 कस्टमर्स के लिए लिमिटेड ऑफर पेश किया है. इन कस्टमर्स को कॉम्पलिमेंट्री 3 साल स्टैंडर्ड मेंटिनेंस पैकेज मिलेगा.
33,333 कस्टमर्स को मिलेंगे ये कमाल के फायदा:
कंपनी ने आगे ये भी बताया कि सब 4 मीटर SUV Segment में सबसे कम Maintenance Cost इस कार की होगी. अगले 5 साल के लिए 0.24/km रुपए की लागत, जो पहले 33333 कस्टमर्स को मिलेगी. कंपनी ने आगे बताया कि Kylaq Classic वेरिएंट सोल्ड आउट हो चुका है और अब बुकिंग के लिए उपलब्ध नहीं है. लेकिन 33,333 बुकिंग्स के पूरा होने के बाद कस्टमर्स अपने पसंदीदा वेरिएंट को बुक कर सकते हैं.
Skoda Kylaq में क्या रहेगा खास:
कंपनी ने सब-4 मीटर एसयूवी कैटेगरी में इस कमाल की कार को पेश किया था. इसमें 1.0 लीटर का इंजन मिलता है, जो 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है. 115 bhp की मैक्सिमम पावर और 178 न्यूटन मीटर का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है. कार में कार को 4 वेरिएंट्स और 7 कलर में पेश किया गया है. सेफ्टी का खास ख्याल रखा गया है.
किस कार के साथ होगा इसका मुकाबला:
इस कार में 25 Standard Safety Features मिलते हैं, जो सभी वेरिएंट्स में उपलब्ध है. इसमें 6 एयरबैग्स और कई एक्टिव और पैसिव सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं. इस कार को 80,000 किमी तक टेस्ट किया गया है. ये कार 20.32 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. कार में 446 लीटर का बूटस्पेस मिलता है. कार में 8 इंच का इंस्ट्रूमेंट पैनल और 10.1 इंच का Infotainment System मिलता है. भारतीय ऑटो बाजार में इस कार का सीधा मुकाबला Brezza, Nexon, Sonet और Venue से होगा.
हर वेरिएंट्स की कीमत
Skoda Kylaq Classic – ₹7.89 लाख
Skoda Kylaq Signature – ₹9.59 लाख
Skoda Kylaq Signature+ – ₹11.40 लाख
Skoda Kylaq Prestige – ₹13.35 लाख
इसे भी पढ़े:पिछले दो दशक में 6 करोड़ केस और हुई टीबी से 80 लाख मौतें भारत टीबी को लेकर डराने वाली खबर !
Discover more from News Piller
Subscribe to get the latest posts sent to your email.