Apple ने आईफोन में दिया सॉफ्टवेयर अपडेट, iOS 18.2 में जाने क्या है नया अपडेट !

Apple ने आईफोन में दिया सॉफ्टवेयर अपडेट, iOS 18.2 में जाने क्या है नया अपडेट !

टेक्नोलॉजी

Apple ने आईफोन में दिया सॉफ्टवेयर अपडेट, iOS 18.2 में जाने क्या है नया अपडेट !

Apple iOS 18.2 Update: एपल ने अपने iPhone के लिए iOS 18.2 अपडेट दे दिया. ये अपडेट iOS 18.2 Release Candidate 2 के अगले दिन आया है. इसमें आपको कई सारे फीचर्स ऐसे मिल रहे हैं जो आपका आईफोन चलाने का Experience बदल देंगे.

एपल अपने यूजर्स की सुविधा के लिए अपने डिवाइसेज में समय -2 पर सॉफ्टवेयर अपडेट देता रहता है. हर अपडटे में यूजर के लिए कुछ ना कुछ अलग ही होता है. जिसकी वजह से सॉफ्टवेयर अपडेट को नजरअंदाज करना मुश्किल हो जाता है. एपल बीते कुछ महीनों में iOS 18.1 सॉफ्टवेयर अपडेट दी थी. अब iOS 18.2 ने भी एंट्री कर ली है. नए सॉफ्टवेयर में क्या- क्या नया मिला है. क्या बदल गया है या कोई खास बदलाव नहीं आया है. इस बात की पूरी जानकारी यहां पढ़ें.

Waitlists to be added in the initial preview of iOS 18 after Apple ...

नई अपडेट में Apple Intelligence के फीचर्स को काफी बढ़ा दिया है. इस अपडेट में आपको इमेज प्ले ग्राउंड, Genmoji और ChatGPT इंटीग्रेशन जैसे बेहतरीन फीचर्स मिल रहे हैं. इसके अलाना iPhone 16 सीरीज के लिए एक नया Visual Lookup फीचर पेश किया गया है.

नई अपडेट का सपोर्ट किन-2 डिवाइस में होगा ?

जो आईफोन मॉडल iOS 18 अपडेट को सपोर्ट कर रहे हैं, वो सभी इस अपडेट को फोन में इंस्टॉल कर सकते हैं. वैसे एपल इंटेलिजेंस के नए फीचर्स केवल iPhone 16, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को ही मिलेंगे. चीन और यूरोपीय संघ (EU) को छोड़कर ये फीचर बाकी सभी देशों में उपलब्ध हैं और अप्रैल 2025 से EU में भी शुरू हो जाएंगे

iOS 18.2 में मिल रहे ये कमाल के फीचर्स:

Image Playground: ये जेनरेटिव AI का यूज करके text prompts के बेस पर एनिमेशन और इलस्ट्रेशन जैसी स्टाइल्स में फोटो बना सकता है. custom emojis बनाने, मैसेज, नोट्स और कीनोट में शेयर करने का ऑप्शन देता है.

iPadOS 16 release date feautred image

Visual Intelligence: ये फीचर केवल आईफोन 16 सीरीज के लिए शुरू किया गया है. ये फीचर कैमरा कंट्रोल बटन के जरिए प्रोडक्ट्स और लोकेशन की डिटेल्स तुरंत दे देता है. ये टेक्स्ट ट्रांसलेट करने, मोबाइल नंबर या ईमेल को Contact List में Contact add करने और गूगल पर प्रोडक्ट देखने के लिए दिया गया है.

Image Wand: ये नोट्स ऐप किसी भी रफ स्केच को फोटो में बदल सकता है. ये AI का यूज करके handwritten या टाइप किए गए टेक्स्ट को इमेज में बदल सकता है.

ChatGPT इंटीग्रेशन: Siri अब OpenAI के ChatGPT का यूज करेगा. जवाब देने, डॉक्यूमेंट और फोटो समझने का ऑप्शन देता है. यूजर्स चाहे तो अपनी पेड ChatGPT मेंबरशिप के साथ और ज्यादा पावरफुल मॉडल का यूज कर सकते हैं.

इसके अलावा और भी कई छोटे-छोटे बदलाव आए हैं जिनके जरिए स्मार्टफोन पहले से बेहतर हो सकता है. पुराने सभी बग्स हट सकते हैं. जिन लोगों को ये अपडेट नहीं मिला है वो ज्यादा टेंशन ना लें. अपने फोन की सेटिंग में जाकर सॉफ्टवेयर अपेडट चेक करें और वहां से सॉफ्टवेयर अपडेट कर लें.

इसे भी पढ़े:TATA Nexon Sonet समेत इन 2 कार की बढ़ी टेंशन! Skoda की इस कार को 10 दिन में मिली कुल 10000 बुकिंग्स!

 


Discover more from News Piller

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *