सस्ता हुआ सोना चांदी में भी हुई बिकवाली,जानें MCX और सर्राफा बाजार का ताजा भाव!
Gold Price Today: पिछले सप्ताह शुक्रवार को अंतराराष्ट्रीय और घरेलू वायदा बाजार के साथ सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतें लुढ़कती नजर आई थीं और आज सोमवार (16 दिसंबर) को वायदा बाजार में दोनों ही मेटल्स के दामों में गिरावट आई थी.
सोने-चांदी के दामों में बिकवाली का असर अब दिखाई दे रहा है. पिछले सप्ताह शुक्रवार को अंतराराष्ट्रीय और घरेलू वायदा बाजार के साथ सर्राफा बाजार में भी सोने-चांदी की कीमतें लुढ़की थीं और आज सोमवार (16 दिसंबर) को वायदा बाजार में दोनों ही मेटल्स के दामों में गिरावट आई है .
Gold-Silver Price on MCX:
Multi Commodity Exchange पर सोना 102 रुपये की गिरावट के साथ 77,034 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था. शुक्रवार को ये 77,136 पर बंद हुआ था. चांदी इस दौरान 68 रुपये की गिरावट के साथ 90,933 रुपये पर बंद हुई थी, जोकि पिछले कारोबारी सत्र में 91,001 रुपये पर बंद हुई थी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना शुक्रवार को 35 डॉलर लुढ़ककर 2670 डॉलर के नीचे तो चांदी 2 परसेंट गिरकर 31 डॉलर के पास आ गई थी
सर्राफा बाजार में गिरे सोने-चांदी के भाव:
आभूषण विक्रेताओं और स्टॉकिस्टों की काफी बिकवाली के कारण शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोना 1,400 रुपये टूटकर 80,000 रुपये से भी नीचे आ गया जबकि चांदी में 4,200 रुपये की गिरावट आई. कारोबारियों ने कहा कि इसके अलावा, अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कमजोर रुख से सर्राफा कीमतों पर भारी दबाव रहा
99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 1,400 रुपये गिरकर 79,500 रुपये प्रति 10 ग्राम रही. पिछले सत्र में यह 80,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी. चांदी 4,200 रुपये गिरकर 92,800 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. यह दिसंबर महीने में सबसे बड़ी गिरावट है. पिछले कारोबारी सत्र बृहस्पतिवार को चांदी 97,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
जबकि 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव भी 1,400 रुपये घटकर 79,100 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा, जबकि पिछले दिन इसका भाव 80,500 रुपये प्रति 10 ग्राम था.
इसे भी पढ़े:राशन कार्ड के बिना ही मिल जाएगा राशन,बस ऑनलाइन ये छोटा सा करना होगा काम!
Discover more from News Piller
Subscribe to get the latest posts sent to your email.