प्रॉपर्टी पर लोन लेते समय भूलकर भी न करे ये 5 बड़ी गलतियां,वरना पड़ सकता है बाद में बहुत पछताना !
Loan Against Property (LAP) काफी सुरक्षित लोन होता है. इसमें आप अपनी किसी संपत्ति को गिरवी रखकर उसके बदले बैंक से कर्ज सकते हैं. बैंक आपकी आय ,क्रेडिट हिस्ट्री और प्रॉपर्टी की मौजूदा वैल्यू अनेक तरह के मापदंडों के आधार पर उधारकर्ता को ये लोन देते हैं. HDFC बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार LAP लेते समय आपको कुछ गलतियां कभी नहीं करनी चाहिए, वरना बाद में पछताना पड़ेगा. यहां जानिए इस बारे में-
ब्याज़ दरों की तुलना जरूर करना:
LAP के लिए लेंडर चुनने से पहले आपको थोड़ी सी मेहनत कर लेनी चाहिए और लेंडर के ब्याज दरों की तुलना करनी चाहिए. उसके बाद उस लेंडर को चुनना चाहिए जो आपको low Equated Monthly Installment (EMI) लिए किफायती दरें प्रदान करे.
लोन अवधि की पर ध्यान न देना:
LAP की अवधि बहुत महत्वपूर्ण होती है. आप अपने हिसाब से कितनी लंबी अवधि चुन सकते हैं, ये सोचकर लोन का टेन्योर न चुनें. अगर आप जल्दी लोन चुका सकते हैं तो छोटी अवधि का चुनाव करें. छोटी अवधि पर कम ब्याज राशि देनी पड़ती है.
लोन एग्रीमेंट को नजर अंदाज कर देना :
लोन लेते समय ज्यादातर लोग उन नियम व शर्तों को नहीं पढ़ते जिसके तहत उन्हें LAP दिया जा रहा है.ऐसा करना आप के लिए बड़ी भूल साबित हो सकती है क्योंकि बाद में आपके लिए मुश्किल हो सकती है.
डिस्बर्सल समय में जल्दबाजी न करे :
प्रॉपर्टी पर लोन को प्रोसेस करने में थोड़ा समय लगता है क्योंकि लोन मंजूर होने से पहले लेंडर को आपकी प्रॉपर्टी वैल्यू के मूल्यांकन के लिए समय की जरूरत होती है. ऐसे में आपको सलाह दी जाती है कि लेंडर द्वारा लोन अप्रूव करने और डिस्बर्स करने में लगने वाले समय के बारे में आपको पहले थोड़ा पता कर लेना चाहिए, ताकि आप अपने फंड की जरूरतों को लेंडर के डिस्बर्सल शिड्यूल से मैच कर सकें..
अपने क्रेडिट स्कोर को ध्यान से देखे :
LAP एक सिक्योर्ड लोन है, लेकिन फिर भी आपके लोन एप्लीकेशन को प्रोसेस करते समय आपके क्रेडिट स्कोर को ध्यान में रखा जाता है. High Credit Score आपको आसान शर्तों पर लोन दिला सकता है और एप्लीकेशन के अप्रूवल की संभावना को भी बढ़ा देता है.
Discover more from News Piller
Subscribe to get the latest posts sent to your email.