सोना खरीदारों के लिए आयी अच्छी ख़बर,5 दिनों में सस्ता हुआ सोना !

सोना खरीदारों के लिए आयी अच्छी ख़बर,5 दिनों में सस्ता हुआ सोना !

बिज़नेस

सोना खरीदारों के लिए आयी अच्छी ख़बर,5 दिनों में सस्ता हुआ सोना !

पिछले सप्ताह 5 कारोबारी दिनों में सोना और चांदी काफी सस्ता हुआ है. जहां सोने की कीमत में 700 रुपए से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है, तो वहीं दूसरी ओर चांदी के दाम 2,600 रुपए से ज्यादा सस्ते हुए हैं.

US Central Bank की ओर से ब्याज दरों में कटौती के बाद आए डॉलर इंडेक्स में उछाल की वजह से सोना और चाँदी की कीमतों में पिछले सप्ताह 5 कारोबारी दिनों में काफी गिरावट आई है. जहां सोने की कीमत में 700 रुपए से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है.

वहीं चांदी के दाम 2,600 रुपए से ज्यादा कम हुए हैं. जानकारों की मानें तो गोल्ड और सिल्वर की कीमतों में आने वाले हफ्ते में और गिरावट देखने को मिल सकती है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर बीते एक हफ्ते गोल्ड और सिल्वर के दाम कितने हो गए हैं.

सोने की कीमत टूटी:

देश के वायदा बाजार Multi Commodity Exchange पर गोल्ड की कीमत में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. 5 कारोबारी दिनों में गोल्ड 700 रुपए से ज्यादा सस्ता हुआ है. 13 दिसंबर को सोने के दाम 77,136 रुपए प्रति दस ग्राम थे. जो 20 दिसंबर 2020 को 76,420 रुपए प्रति दस ग्राम हो गए. इसका मतलब है कि सोने के दाम में 5 कारोबारी दिनों में 716 रुपए प्रति दस ग्राम की गिरावट देखने को मिली है. वैसे जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में सोने की कीमत में और गिरावट देखने को मिल सकती है.

चांदी की कीमत में भी हुई काफी गिरावट:

वहीं दूसरी ओर चांदी के दाम में भी गिरावट देखने को मिली है. बीते 5 कारोबारी दिनों में चांदी 2,600 रुपए से ज्यादा टूट चुकी है. Multi Commodity Exchange के आंकड़ों के अनुसार 13 दिसंबर को चांदी के दाम 91,001 रुपए प्रति किलोग्राम थे. 20 दिसंबर को कम होकर चांदी के दाम 88,392 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गए. इसका मतलब ये है कि चांदी की कीमत में इस दौरान 2,609 रुपए प्रति किलोग्राम की गिरावट देखने को मिल चुकी है. जानकारों के अनुसार चांदी की कीमत में और भी गिरावट देखने को मिल सकती है.

डॉलर के इंडेक्स में आयी तेजी:

शुक्रवार को डॉलर इंडेक्स में 0.55 फीसदी की गिरावट देखने को मिलीथी ,और आंकड़ा 108.54 से खिसकर 107.82 पर आकर रुक गया हो, लेकिन 5 कारोबारी दिनों में Dollar Index में 0.76 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है. वैसे बीते एक महीने में 0.24 फीसदी की मामूली तेजी देखी है. जबकि बीते 3 महीने में Dollar Index में 7 फीसदी का उछाल देखने को मिल चुका है. जबकि मौजूदा साल में डॉलर इंडेक्स में 6.40 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिल चुकी है.

ये भी पढ़ें:Paytm Money ने शुरू कर दिया ‘Margin Trading Facility’,ट्रेडर्स अब और भी होगा निवेशकों को फायदा!

 


Discover more from News Piller

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *