Bajaj Chetak 35 सीरीज हुई लॉन्च सिंगल चार्ज पर आपको 153km की रेंज,जानें कमाल के फीचर्स और कीमत!

Bajaj Chetak 35 सीरीज हुई लॉन्च सिंगल चार्ज पर आपको 153km की रेंज,जानें कमाल के फीचर्स और कीमत!

ऑटोमोबाइल
Bajaj Chetak 35 सीरीज हुई लॉन्च सिंगल चार्ज पर आपको 153km की रेंज,जानें कमाल के फीचर्स और कीमत!

Bajaj Chetak 35 सीरीज हुई लॉन्च सिंगल चार्ज पर आपको 153km की रेंज,जानें कमाल के फीचर्स और कीमत!

इस सीरीज में कंपनी ने अपने 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर उतारे हैं. जिसमे से Chetak 3501, 3502 और 3503 शामिल हैं. ये स्कूटर देखने में भले ही आपको पहले वाले चेतक की तरह लग रहा हो लेकिन कंपनी ने इस बार बताया है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में काफी बदलाव किए गए हैं.

बजाज ऑटो ने भारतीय बाजार में एक सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर (EV) उतार दिया है. कंपनी ने बजाज चेतक का Electric Variant मार्केट में पेश कर दिया है. कंपनी ने बजाज चेतक 35 सीरीज को इंडियन मार्केट में पेश कर दिया है इस सीरीज में कंपनी ने 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर उतारे हैं. इसमें Chetak 3501, 3502 और 3503 शामिल हैं.

ये स्कूटर भले ही पहले वाले चेतक की तरह लग रहा हो लेकिन कंपनी ने बताया है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में काफी बदलाव किए गए हैं. नए वाले चेतक में तकनीकी तौर पर कई सारे बदलाव किए हैं, जो इसे पुराने वाले से अलग बनाते हैं. नए वाले बजाज चेतक में बेहतर रेंज, Storage Space और Comfortable Riders मिलती है.

Bajaj Chetak लॉन्च हुआ नए कमाल के बदलाव के साथ:

कंपनी ने नए बजाज चेतक को Floorboard Battery के साथ पेश किया है. जिसमें लेटेस्ट तकनीक और सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.5 kWh का बैटरी पैक मिलता है. तीनों में ही यही बैटरी पैक दिया गया है. बजाज चेतक 3501 मॉडल की कीमत- 1,27,243 रुपये (Ex-Showroom) और बजाज चेतक 3502 की कीमत 1,20,000 रुपए है.

 

सिंगल चार्ज पर मिलेगी इतनी रेंज:

रेंज की बात करें तो ये इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर 153 किमी की रेंज देता है और चार्जिंग टाइम बहुत कम है. ये स्कूटर 0-80 फीसदी चार्ज होने में 3 घंटे का समय लेता है. इसकी मेटल बॉडी दी गई और फ्रेम स्टील का है. साथ में 35 लीटर का बूटस्पेस मिलता है.

Bajaj Chetak electric scooter announced – IAMABIKER – Everything ...

Bajaj Chetak EV में होंगे ये नए फीचर्स:

दूसरे फीचर्स की बात करें तो इसमें स्मार्ट Touchscreen Console, स्कूटर में Document Storage, म्यूजिक प्लेयर, कॉलिंग एंड नोटिफिकेशन्स, स्पीड एलर्ट जैसी एडवांस सुविधा भी दी गई है. Geofencing की मदद से मोबाइल के जरिए स्कूटर पर निगरानी रख सकते हैं. इसके अलावा स्कूटर में मोबाइल चार्जिंग की व्यवस्था है.

इस महीने बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की अच्छी बिक्री हुई, बजाज ने 1-14 दिसंबर के बीच चेतक की कुल 9,513 यूनिट्स बिकीं. कंपनी का दावा है कि इस समय अवधी के दौरान ये नंबर TVS iQube, Ola S-One range से काफी बेहतर है.

इसे भी पढ़े :Maruti e VITARA को लेकर मिला बड़ा अपडेट कंपनी ने जारी किया पहला टीजर ;इस प्लेटफॉर्म पर होगी तैयार!


Discover more from News Piller

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *