IPO मार्केट ने रच दिया इतिहास कंपनियों ने की 2024 में 1.6 लाख करोड़ की कमाई!

IPO मार्केट ने रच दिया इतिहास कंपनियों ने की 2024 में 1.6 लाख करोड़ की कमाई!

बिज़नेस

IPO मार्केट ने रच दिया इतिहास कंपनियों ने की 2024 में 1.6 लाख करोड़ की कमाई!

2024 IPO का Average Size बढ़कर 1,700 करोड़ रुपए पर पहुंच गया. 2023 में यह 867 करोड़ रुपए रहा था. अकेले दिसंबर में कम से कम 15 IPO आए हैं. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर IPO लेकर किस तरह के आंकड़े सामने आए हैं.

आर्थिक वृद्धि की रफ्तार,अनुकूल बाजार परिस्थतियों और नियामकीय ढांचे में सुधार की वजह से इस साल आईपीओ मार्केट में काफी तेजी देखने को मिली है. साल के दौरान कंपनियों ने IPO के जरिये रिकॉर्ड 1.6 लाख करोड़ रुपए की राशि जुटाई है.

Nirman Agri Genetics IPO: Check subscription date, price band ...

माना जा रहा है कि अगला साल भी आईपीओ के लिए काफी अच्छा रहेगा. IPO के लिए असाधारण रहा यह साल न केवल निर्गम लाने वाली कंपनियों के भरोसे को दर्शाता है, बल्कि इससे निवेशकों के विश्वास का भी पता चलता है. निवेशकों ने सूचीबद्धता के दिन लाभ कमाने के अलावा दीर्घावधि के लिए भी कंपनियों की क्षमताओं में भरोसा जताया है.

इस साल Hyundai Motor India का 27,870 करोड़ रुपए का IPO आया. यह देश के इतिहास का सबसे बड़ा IPO है. साल के दौरान बड़ी, मझोली और छोटी – कंपनियों ने शेयर जारी कर धन जुटाया. 2024 में IPO का एवरेज साइज बढ़कर 1,700 करोड़ रुपए पर पहुंच गया. 2023 में यह 867 करोड़ रुपए रहा था. अकेले दिसंबर में कम से कम 15 IPO आए हैं.

V Prashanth Rao, Director & Head-ECM, निवेश बैंकिंग वी प्रशांत राव ने कहा कि खुदरा निवेशकों की बढ़ती भागीदारी और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPIs) की सक्रिय हिस्सेदारी, निजी पूंजीगत व्यय में वृद्धि और बुनियादी ढांचे और प्रमुख क्षेत्रों पर सरकार के ध्यान से सामूहिक रूप से आईपीओ के जरिये धन जुटाने की गतिविधियों ने रफ्तार पकड़ी.

IPO मार्केट ने रचा इतिहास, 2024 में कंपनियों ने की 1.6 लाख करोड़ की कमाई

 वर्ष 2025 IPO के लिए कैसा रहेगा:

बाजार विश्लेषकों का मानना है कि नए साल में भी IPO के जरिये धन जुटाने की गतिविधियों में काफी तेजी रहेगी. अगले साल यानी 2025 में IPO का आंकड़ा इस साल के आंकड़े को पार कर सकता है. Equirus के प्रबंध निदेशक और Equity Capital Marketsके प्रमुख मुनीश अग्रवाल ने कहा कि 75 आईपीओ दस्तावेज इस समय मंजूरी के विभिन्न चरणों में हैं. इस आधार पर हमारा मानना है कि 2025 में कंपनियां IPO के जरिये 2.5 लाख करोड़ रुपए तक जुटा सकती हैं. अगले साल जिन कंपनियों के IPO आने हैं उनमें HDB Financial Services का प्रस्तावित 12,500 करोड़ रुपए का निर्गम शामिल है. इसके अलावा एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया का 15,000 करोड़ रुपए का निर्गम और Hexaware Technologies का 9,950 करोड़ रुपए का IPO भी प्रस्तावित है.

2024 ने बनाया रिकॉर्ड:

Exchangeके पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, 2024 में 90 आईपीओ आए जिनके जरिए सामूहिक रूप से 1.6 लाख करोड़ रुपए जुटाए गए. इसमें 23-24 दिसंबर को समाप्त होने वाले आठ आईपीओ शामिल हैं. इसके अलावा, Unimac Aerospace and

Manufacturing’s का 500 करोड़ रुपए का आईपीओ 23 दिसंबर को खुलने वाला है. साथ ही Vodafone Idea ने अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (FPO) के जरिये 18,000 करोड़ रुपए जुटाए हैं. इससे पिछले साल यानी 2023 में 57 कंपनियों ने IPO से 49,436 करोड़ रुपए की राशि जुटाई थी. 2021 में 63 कंपनियों ने आईपीओ से 1.2 लाख करोड़ रुपए जुटाए थे. यह दो दशक का सबसे ऊंचा आंकड़ा था.

प्रमुख IPO ये थे 2024 के:

PrimeDatabase.com के आंकड़ों के अनुसार, छोटी और मझोली कंपनियों (SMEs) के आईपीओ के बाजार में भी इस साल काफी तेजी देखने को मिली है. साल के दौरान 238 छोटी और मझोली कंपनियों ने शेयर जारी कर 8,700 करोड़ रुपए जुटाए हैं. 2023 में SMEs आईपीओ के जरिये 4,686 करोड़ रुपए की राशि जुटाई गई थी.

इस साल का सबसे बड़ा आईपीओ Hyundai Motor India (27,870 करोड़) का रहा. उसके बाद स्विगी (11,327 करोड़ रुपए), NTPC Green Energy (10,000 करोड़ रुपए), बजाज हाउसिंग फाइनेंस (6,560 करोड़ रुपए) और Ola Electric Mobility (6,145 करोड़ रुपए) का स्थान रहा. इसके उलट विभोर स्टील ट्यूब्स के आईपीओ का आकार सबसे छोटा यानी 72 करोड़ रुपए रहा.

ये भी पढ़ें:Galaxy S23 Ultra 5G म‍िल रहाआधे दाम पर,कमाल का है इसका AI फीचर!


Discover more from News Piller

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *