YouTube पर अब माता-प‍िता के अकाउंट में अब बच्‍चे नहीं कर पाएंगे ताक झांक,लेनी होगी पेरेंट्स की इजाजत !

YouTube पर अब माता-प‍िता के अकाउंट में अब बच्‍चे नहीं कर पाएंगे ताक झांक,लेनी होगी पेरेंट्स की इजाजत !

टेक्नोलॉजी

YouTube पर अब माता-प‍िता के अकाउंट में अब बच्‍चे नहीं कर पाएंगे ताक झांक,लेनी होगी पेरेंट्स की इजाजत !

YouTube का नया Parent Code Feature, बच्‍चों को माता-प‍िता के यूट्यूब अकाउंट को नहीं देखने देगा. जान‍िये ये फीचर कैसे काम करता है और इस फीचर को कैसे यूज कर सकते हैं.

YouTube लोगो के बीच काफी प्रचलित ऐप है और अक्सर माता-पिता अपने बच्चों को इसे देखने की छूट भी देते हैं. लेक‍िन YouTube पर बडे अक्‍सर ऐसा कंटेंट देखते हैं,

ज‍िसे वो नहीं चाहते कि‍ उनके बच्‍चे भी उस कंटेंट को देखें. कभी-कभी बच्चे अपने माता-पिता की अनुमति के बिना YouTube ऐप एक्सेस कर लेते हैं. इसल‍िए YouTube पैरेंट कोड फीचर ला रहा है. बच्‍चे क‍ितनी देर तक यूट्यूब देखें और क्‍या देखें, इस पर माता-प‍िता का नियंत्रण होगा.

YouTube ने अपने ब्लॉग पोस्ट में कहा है क‍ि हम एक नया पैरेंट कोड फीचर लॉन्च कर रहे हैं जिसे आप बच्चों को साइन आउट करके YouTube देखने या अपने घर के बड़े सदस्यों के लिए बनाए गए खातों तक पहुंचने से रोकेगा. बता दें क‍ि यूट्यूब ने ये फीचर टीवी के ल‍िए लॉन्‍च क‍िया है.

YouTube पर कैसे पासवर्ड सेट करें:

यूट्यूब पर पासवर्ड सेट करने के ल‍िए नीचे द‍िए गए स्‍टेप्‍स फॉलो करें…
1. अपने स्मार्ट टीवी पर YouTube ऐप खोलें.
2. होमपेज से, बाईं ओर सेटिंग चुनें.
3. पैरेंट कोड टैब चुनें.
4. अपना 4-अंक का कोड सेट अप करने या Reset करने के लिए प्राॅम्‍प्‍ट में बताए गए न‍िर्देश का पालन करें.

How To Install & Watch YouTube TV on Firestick in 5 Steps? [2024]

यूट्यूब ने आगे कहा क‍ि हमें उम्मीद है कि इस बदलाव के साथ बच्चे आपके smart TV पर उन अकाउंट्स और फीचर्स का उपयोग नहीं कर सकेंगे जो उनके लिए नहीं हैं, साथ ही आपकी प्रोफाइल में आपकी रुचियों के अनुसार अधिक प्रासंगिक कंटेंट भी होंगे. यानी जब आप परिवार के साथ यूट्यूब देख रहे हैं उसकी ह‍िस्‍ट्री और उससे म‍िलते जुलते कंटेंट के सजेशन आपको अपने अकाउंट में नहीं द‍िखेंगे.

ये फीचर अभी धीरे-धीरे सभी यूट्यूब यूजर्स के लिए रोलआउट में लगा हुआ है. इसल‍िए संभव है क‍ि आपको ये अभी न द‍िख रहा हो. लेक‍िन जल्द ही यह उपलब्ध होगा.

इसे भी पढ़े:गूगल का दुश्मन बना ये सर्च इंजन एकदम सही रिजल्ट देता है,नहीं होती परेशानी !


Discover more from News Piller

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *