नाबार्ड ने खोले रोजगार के द्वार कई पदों पर भर्तियां,जानें पूरी जानकारी!
यदि आप एक शानदार एवं आकर्षक करियर की खोज में है तो (NABARD) National Bank for Agriculture and Rural Development. द्वारा भर्ती का एक शानदार अवसर निकाला गया है। NABARD के द्वारा अलग-अलग स्पेशलिस्ट रिक्त पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं। जिनके अंतर्गत Data Scientist, Senior Business Analyst एवं ईटीएल डेवलपर, UI/UX Developer जैसे मुख्य पद शामिल हैं। जिन भी कैंडीडेट्स का इन रिक्त पदों पर चयन होगा। उनको सालाना 30 लाख रुपए तक का बेहतरीन वेतन दिया जाएगा। आइए जानते हैं आज के इस लेख में इस भर्ती से संबंधित सभी आवश्यक जानकारियों के बारे में।
रिक्त पदों का विवरण :
NABARD के द्वारा कुल 10 रिक्त पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं। प्रत्येक रिक्त पद के लिए महत्वपूर्ण पत्रताएंअलग अलग हैं। रिक्त पदों का स्पष्टीकरण कुछ इस प्रकार से है।
डाटा साइंटिस्ट के लिए 2 पद, सीनियर बिजनेस एनालिस्ट के लिए 1 पद, ETL Developer के लिए 1 पद, बिजनेस एनालिस्ट के लिए 1 पद, स्पेशलिस्ट डाटा मैनेजमेंट के लिए 1 पद, UI/UX Developer के लिए 1 पद, सीनियर एनालिस्ट- नेटवर्क/SDWAN ऑपरेशन के लिए 1 पद, प्रोजेक्ट मैनेजर/ एप्लीकेशन मैनेजमेंट के लिए 1 पद एवं Senior Analyst- Cyber Security Operation के लिए 1 पद निर्धारित किया गया है।
चयन प्रक्रिया पूर्ण रूप से साक्षात्कार के बेस पर होगी। शुरुआती तौर पर यह नियुक्ति 2 साल के लिए होगी जिसको 3 साल तक बढ़ाया जा सकता है। जबकि इसका, ज्यादा से ज्यादा कार्यकाल 5 सालों से अधिक नहीं होगा। इस भर्ती के लिए सभी कैंडीडेट्स की कम से कम आयु इस भर्ती के लिए 24 वर्ष एवं ज्यादा से ज्यादा आयु 55 वर्ष होनी चाहिए, जो कैंडीडेट्स सामान्य वर्ग से आते हैं उन्हें आवेदन करने के लिए 850 रुपए का शुल्क का भुगतान करना होगा। जबकि, जो कैंडीडेट्स अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति से हैं उनके लिए यह शुल्क सिर्फ 150 रुपए है।
प्रस्तुत भर्ती के माध्यम से चयनित हुए कैंडिडेट्स को सालाना 30 लाख रुपए तक की CTC दी जाएगी जो कि बेहद आकर्षक वेतन है एवं NABARD के अंतर्गत कार्य करने का
एक्सपीरियंस भी अधिक मूल्यवान है।
किस तरह से करें आवेदन?
कैंडीडेट्स नाबार्ड में आवेदन करने के लिए निम्नलिखित निर्देशों का पालन करें:
सभी कैंडीडेट्स NABARD में आवेदन कुछ चरणों का पालन करके कर सकते हैं जो हमने नीचे बताए हैं:
1. सभी कैंडीडेट्स सर्वप्रथम NABARD की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं एवं होम पेज पर उपलब्ध नोटिफिकेशन सेक्शन पर क्लिक करें और इसके पश्चात (न्यू रजिस्ट्रेशन) के विकल्प का चयन करें।
2. फिर अपना आवेदन फाॅर्म भरे एवं महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट अपलोड करने के पश्चात निर्धारित आवेदन शुल्क का भी भुगतान कर दें।
3. आवेदन जमा करने के पश्चात उसका प्रिंट आउट भी ले लें।
NABARD के अंतर्गत इतना खास क्यों है करियर:
NABARD द्वारा देश के कृषि क्षेत्र एवं ग्रामीणों के विकास में योगदान दिया जाता है। यहां काम करने का अर्थ न सिर्फ एक सुरक्षित कैरियर बल्कि देश के विकास के अंतर्गत अहम भूमिका भी निभाना है। साथ ही साथ यहां मिलने वाली सैलरी एवं दूसरी सुविधाएं इसे दूसरी सरकारी एवं निजी नौकरियों से भिन्न बनाती हैं।
अगर आप Data Science,IT या Business Analysis के क्षेत्र में पात्रता रखते हैं तो NABARD द्वारा की जाने वाली यह भर्ती आपके लिए एक शानदार अवसर हो सकती है। आवेदन करने की आखिरी तारीख से पूर्व ही अपनी पात्रता एवं एक्सपीरियंस के अनुसार आवेदन अवश्य कर लें। अधिकाधिक जानकारी के लिए नाबार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं एवं नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
इन्हें भी देखें:OLA ने किया EV के सेक्टर में बड़ा कमाल खोल डाले 4000 नए स्टोर,भविष अग्रवाल ने किया पोस्ट!
Discover more from न्यूज़ स्तंभ
Subscribe to get the latest posts sent to your email.