गुरुग्राम:Email के जरिए Ambience Mall को बम से उड़ाने की मिली धमकी, जांच में जुटी पुलिस!

गुरुग्राम:Email के जरिए Ambience Mall को बम से उड़ाने की मिली धमकी, जांच में जुटी पुलिस!

देश

गुरुग्राम:Email के जरिए Ambience Mall को बम से उड़ाने की मिली धमकी, जांच में जुटी पुलिस!

दिल्ली के बाद अब गुरुग्राम में मॉल को उड़ाने की धमकी दी गई है। यह धमकी एक ईमेल के जरिए दी गई है। ईमेल पर Ambience Mall Management को बम से उड़ने की धमकी 9:45 बजे पर मिली है। इसकी सूचना मिलते ही Anti-Bomb Squad और पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है।

दिल्ली के बाद अब गुरुग्राम में मॉल को उड़ाने की धमकी दी गई है। यह धमकी एक E-mail के जरिए दी गई है। E-mail पर Ambience Mall Management को बम से उड़ने की धमकी 9:45 बजे पर मिली है। इसकी सूचना मिलते ही Anti-Bomb Squad और पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है। पुलिस टीम…

National Desk. दिल्ली के बाद अब गुरुग्राम में मॉल को उड़ाने की धमकी दी गई है। यह धमकी एक ईमेल के जरिए दी गई है। E-mail पर Ambience Mall Management को बम से उड़ने की धमकी 9:45 बजे पर मिली है। इसकी सूचना मिलते ही Anti-Bomb Squad और पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है। पुलिस टीम जांच में जुटी हुई है। इस तरह के मेल पहले भी मिल चुके हैं।

6qkrabp ambience mall

Ambience Mall Management के पास एक मेल आया है, जिसमें लिखा गया है कि मैंने बिल्डिंग में बम लगा दिए हैं। मेल में कहा गया है कि बिल्डिंग के अंदर मौजूद हर व्यक्ति की जान जा सकती है और कोई भी नहीं बचेगा। बम लगाने की वजह बताई गई है कि मुझे अपनी जिंदगी से नफरत है। इस हमले के पीछे पैगी और नोरा का हाथ बताया गया है।

बता दें बीते कुछ महीनों में दिल्ली में कई बार स्कूलों और अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकियां मिलीं। दिल्ली और NCR के 100 से ज्यादा स्कूलों को E-mail के जरिए बम की धमकी मिली, जिससे हड़कंप मच गया। इन धमकियों में DPS, Mother Mary School और Sanskriti School जैसे प्रमुख स्कूल शामिल थे।

30 अप्रैल को दिल्ली के शाहदरा इलाके में चाचा नेहरू अस्पताल को भी ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली। इसके बाद अस्पताल के परिसर को खाली कराया गया और गहन तलाशी अभियान शुरू किया गया। अधिकारियों ने बाद में पुष्टि की कि अस्पताल में कोई Suspicious Object नहीं मिली है।

Read this also:POCO Pad 5G Xiaomi HyperOS के साथ 23 अगस्त को होगा लॉन्च: जाने इसके कूल फीचर्स !


Discover more from News Piller

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *