दैनिक राशिफल: आज इन राशियों को मिलेगा किस्मत का साथ!
मेष : सरकारी तथा गैर-सरकारी कामों में कामयाबी मिलेगी, बड़े लोग मेहरबान तथा सुपोर्टिव रहेंगे, तेज प्रभाव
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष : सरकारी तथा गैर-सरकारी कामों में कामयाबी मिलेगी, बड़े लोग मेहरबान तथा सुपोर्टिव रहेंगे, तेज प्रभाव, दबदबा बना रहेगा।
आज का राशिफल 18 अगस्त, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
वृष: किसी धार्मिक काम के साथ जुड़ने, धार्मिक लिटरेचर पढ़ने तथा कथा वार्ता, भजन -कीर्तन सुनने में जी लगेगा।
मिथुन:सेहत के लिए ठीक दिन नहीं, इसलिए खान-पान में अटैंटिव रहें मगर आम हालात अनुकूल चलेंगे, नेक कामों में ध्यान।
कर्क : व्यापार तथा कामकाज के हालात अच्छे, यत्नों-प्रोग्रामों में विजय मिलेगी, फैमिली फ्रंट पर तालमेल, सद्भाव बना रहेगा।
सिंह : दुश्मनों को न तो कमजोर समझें और न ही उन पर भरोसा करें लिखत-पढ़त के काम में भी सावधानी रखें।
कन्या: संतान के सॉफ्ट सपोर्ट रुख के कारण आपकी कोई प्राब्लम सुलझ सकती है, मगर स्वभाव में क्रोध का असर बना रहेगा।
तुला : कोर्ट-कचहरी के साथ जुड़े किसी काम को अटैंड करने के लिए अच्छा समय, मान-सम्मान की प्राप्ति।
वृश्चिक: किसी सज्जन मित्र की मदद सहयोग लेने के लिए यदि आप उसे अपरोच करेंगे तो वह आपकी बात ध्यान से सुनेगा।
धनु : लोहा, लोहा मशीनरी, लोहा के कलपुर्जों, सरिया, हार्डवेयर का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा।
मकर: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, जिस काम के लिए यत्न करेंगे उसमें कुछ न कुछ पेशकदमी जरूर होगी।
कुम्भ : ध्यान रखें कि उलझनों, झमेलों के कारण आप का कोई बना-बनाया काम न उखड़-बिगड़ जाए।
मीन: सितारा व्यापार कारोबार में लाभ वाला, कामकाजी टूरिंग, प्लानिंग, प्रोग्रामिंग के लिए समय अच्छा, मान-सम्मान की प्राप्ति।
Read this also: विनेश फोगाट लोटी :विनेश फोगाट के साथ गाड़ी में नजर आये दीपेंद्र ,हरियाणा विधानसभा के लिए क्या मायने हैं?
Discover more from News Piller
Subscribe to get the latest posts sent to your email.