455 बच्चों की हार्ट सर्जरी कराना लक्ष्य है-पलक मुच्छल का !

455 बच्चों की हार्ट सर्जरी कराना लक्ष्य है-पलक मुच्छल का !

मनोरंजन

 455 बच्चों की हार्ट सर्जरी कराना लक्ष्य है-पलक मुच्छल का !

बॉलीवुड की मशहूर सिंगर पलक मुच्छल ने कई गाने गाए। अपनी आवाज से सबको अपना दीवाना बनाया। लेकिन इसके अलावा वह जो काम करती हैं हर कोई उनका मुरीद है। वह बच्चों की हार्ट सर्जरी के लिए कमाई हुई राशि डोनेट करती हैं।

हाइलाइट्स NEWS

  • बॉलिवुड सिंगर पलक मुच्छल ने अब तक 3000 से ज्यादा बच्चों की जिंदगी बचाई है
  • पलक मुच्छल का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड्स और लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड्स में दर्ज है
  • पलक मुच्छल का लक्ष्य वर्तमान में 455 बच्चों की सर्जरी कराना है
बॉलिवुड सिंगर पलक मुच्छल ना सिर्फ सुरीली आवाज़ से लोगों का दिल जीतती हैं, बल्कि वह अब तक 3 हजार से ज्यादा बच्चों की जिंदगी भी बचा चुकी हैं। अपने इस सामाजिक कार्य के लिए पलक का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड्स और लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड्स में भी दर्ज है। आइए पेश है उनके साथ खास बातचीत:
UPI करने से ये ऑप्शन पहले बंद कर दें नहीं तो खुद कट जाएंगे बैंक अकाउंट से पैसे!

आपके बारे में कहा जाता है कि आप काफी दयालु हैं और बचपन से ही लोगों की मदद करने के लिए काम करती रहती हैं। इसकी शुरुआत कहां से हुई?

इसकी शुरुआत तब हुई जब मैं काफी छोटी थी। शायद चार पांच साल से ही मेरे मन में यह भावना थी। जब भी किसी ऐसे बच्चे से मिलती थी जो कम प्रिविलेज्ड होता था, मैं सोचती थी कि काश कोई ऐसा ज़रिया मिले, जिससे मैं उसकी मदद कर सकूं। मेरे मन में ये उथल-पुथल चलती रहती थी कि अगर मेरे पास खिलौने हैं तो फुटपाथ पर रहने वाले बच्चों के पास क्यों नहीं! अगर मैं अच्छी ज़िंदगी जी रही हूं तो जो बच्चे ट्रेन में जमीन साफ करके पैसे कमाते हैं, वे ऐसी आराम वाली ज़िंदगी क्यों नहीं जी सकते। मुझे लगता है कि सिंगिंग मुझे भगवान की तरफ से एक गिफ्ट के रूप में मिली है।

इसकी वजह से मैं किसी की मदद कर सकती हूं, उनकी जिंदगी में सुधार ला सकती हूं। किसी की जान भी बचा सकती हूं। मैंने सबसे पहले कारगिल के फौजियों के लिए एक अभियान चलाया था। तब दुकानों पर जाकर पैसे इकट्ठे किए। उसके बाद मैंने एक दिल से बीमार बच्चे की मदद की थी। जब ये दोनों अभियान सफल हो गए तो और भी बच्चे मदद मांगने के लिए आए। ऐसे करते हुए अब तीन हजार का आंकड़ा पार हो गया है।

कहते हैं कि जब आप दूसरों का भला करते हैं तो उसका फल आपको भी मिलता है। क्या आप ऐसा महसूस करती हैं?

मुझे हर पल यह महसूस होता है। मुझे लगता है कि आज तक जितनी भी सफलता मुझे मिली है, जितना भी आशीर्वाद मिला है, सब उसी की वजह से मिला है। क्योंकि जब इन बच्चों के पैरंट्स मिलने आते हैं, बहुत दुआएं देते हैं। मुझे लगता है कि बहुत सारे लोग गाते हैं और कई मुझसे बेहतर गाते हैं। लेकिन मुझे हमेशा से जो इतना प्यार मिला है, इतना अपनापन मिला है, उन बच्चों की दुआओं की वजह से ही मिला है।

आने वाले समय में आपकी क्या प्लानिंग है?

अभी मेरी वेटिंग लिस्ट में 455 बच्चे हैं। पहले इन बच्चों की सर्जरी कराना मेरा लक्ष्य है। इसके अलावा एक हॉस्पिटल की भी प्लानिंग है जहां बच्चों का इलाज फ्री में किया जाएगा। क्योंकि इन बच्चों में सभी ह्रदय रोगी भी हैं इसलिए ये मिशन एक तरह से हार्ट का ही मिशन बन गया है। इसे ही आगे लेकर चलने का प्लान है।

 


Discover more from News Piller

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *