अरबाज खान और वाइफ शूरा की सिनेमाघर के अंदर दिखी प्यारी बॉन्डिंग, लोगों ने कहा- ये मलाइका की हार और इनकी जीत है

अरबाज खान और वाइफ शूरा की सिनेमाघर के अंदर दिखी प्यारी बॉन्डिंग, लोगों ने कहा- ये मलाइका की हार और इनकी जीत है

मनोरंजन



अरबाज खान और उनकी नई नवेली दुल्हन शूरा खान के कुछ वीडियोज़ सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहे हैं। ये वीडियोज़ सिनेमाघरों के अंदर के हैं। दरअसल अरबाज और शूरा ‘बंदा सिंह चौधरी’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर पहुंचे थे और यहीं से कुछ खूबसूरत झलकियां सामने आई हैं, जिसे देखकर लोग अरबाज की तारीफ कर रहे हैं।एक वीडियो में अरबाज शूरा का हाथ थामे थिएटर से बाहर निकलते दिख रहे हैं। इसी दौरान शूरा के हाथ से पर्स गिर जाता है और सबसे पहले अरबाज को ही फील होता है कि कुछ गिरा। इसके बाद शूरा भी रुकती हैं और पर्स उठाने लगती हैं। इस पूरे वीडियो में अरबाज अपनी पत्नी के लिए बेहद केयरिंग दिख रहे हैं। अरबाज के इसी व्यवहार की लोग जमकर तारीफें कर रहे हैं।

अरबाज खान और शूरा खान की प्यारी केमिस्ट्री

इसके अलावा कुछ वीडियोज़ सिनेमाहॉल के अंदर के हैं। ‘बंदा सिंह चौधरी’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में अरबाज खान और शूरा खान ने अपनी प्यारी केमिस्ट्री से सबका ध्यान खींच लिया है। एक ने दोनों की खूबसूरत बॉन्डिंग उनके बीच के प्यार की कहानी कह रही है। लोगों ने कहा है- अरबाज हीरा हैं, मलाइका की हार शूरा की जीत है। लोगों ने कहा- उम्र का फर्क भले हो लेकिन दोनों ऐसा लगता है कि ये मेड फॉर इच अदर हैं।

बता दें कि ‘बंदा सिंह चौधरी’ साल 1971 के भारत-पाक युद्ध के बाद की सच्ची घटनाओं पर बेस्ड है। इस फिल्म को अरबाज खान प्रोडक्शंस, ‘सीमलेस प्रोडक्शन एलएलपी’, 8 अक्स मूवीज एंड एंटरटेनमेंट और सिनेकोर्न एंटरटेनमेंट vs प्रड्यूस किया है।


Discover more from News Piller

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *