‘फैबुलस लाइफ वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स सीजन 3’ OTT रिलीज: इस दिन देखिए धमाकेदार वेब सीरीज

‘फैबुलस लाइफ वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स सीजन 3’ OTT रिलीज: इस दिन देखिए धमाकेदार वेब सीरीज

मनोरंजन



Fabulous Lives of Bollywood Wives… बॉलीवुड के फेमस फिल्ममेकर करण जौहर साल 2020 में ये शो लेकर आए थे। इसका कॉन्सेप्ट काफी अलग था। बॉलीवुड के फेमस स्टार्स, जिनकी जिंदगी दूर से बहुत रंगीन दिखती है, लेकिन इनकी बीवियों की जिंदगी कैसी है? वो क्या करती हैं, कैसे रहती हैं। अब इसका तीसरा सीजन आने वाला है, जानिए रिलीज डेट।इस वेब सीरीज का नाम Fabulous Lives vs Bollywood Wives रखा गया है। शो में पुरानी कास्ट, नीलम कोठारी, अनन्या पांडे की मां भावना, शनाया कपूर की मां महीप और सोहेल खान की एक्स वाइफ सीमा सचदेव नजर आएंगी। इनके अलावा रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा सहित कई नए चेहरे भी नजर आएंगे।

‘शोक सभा में क्‍या पहनें…’ करण जौहर का खुलासा- शनाया की मां की बातें सुन आया था ‘बॉलीवुड वाइव्स’ का आइडिया

कब और कहां देखें ये शो

सीजन 1 के बाद इस शो का दूसरा सीजन साल 2022 में आया था और अब तीसरा 18 अक्टूबर 2024 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा। इसका नया वीडियो भी जारी किया गया है, जिसमें चारों सहेलियां फोन पर एक-दूसरे के बारे में शिकायत करती नजर आ रही हैं।

शो में नजर आए कई जाने-माने चेहरे

इस शो में नीलम के पति समीर सोनी, महीप के पति संजय कपूर, भावना के पति चंकी पांडे, सीमा के पति सोहेल खान (सिर्फ पहला सीजन), महीप की बेटी शनाया कपूर, सीमा का बेटा निर्वाण खान (दूसरा सीजन) और भावना की बेटी अनन्या पांडे नजर आई थीं।

शाहरुख खान बने थे मेहमान

इनके अलावा कई जाने-माने चेहरे मेहमान बनकर आए थे। मलाइका अरोड़ा, करण जौहर, अर्जुन कपूर, जान्हवी कपूर, गौरी खान, जैकलीन फर्नांडिस, सिद्धार्थ मल्होत्रा, अमृता अरोड़ा, सुजैन खान, शाहरुख खान, श्वेता बच्चन, रणवीर सिंह भी कुछ सीन में नजर आए।


Discover more from News Piller

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *