‘राजाराम’ का टीजर देख बोले फैन्स- खेसारी लाल की सबसे बड़ी हिट होगी ये, रणबीर कपूर दे रहे टक्कर

‘राजाराम’ का टीजर देख बोले फैन्स- खेसारी लाल की सबसे बड़ी हिट होगी ये, रणबीर कपूर दे रहे टक्कर

मनोरंजन

एक तरफ बॉलीवुड में इन दिनों रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ‘रामायण’ को लेकर खूब चर्चा है। वहीं दूसरी तरफ भोजपुरी फिल्मी दुनिया में भी एक ऐसी ही फिल्म ‘राजाराम’ ने सुर्खियां बटोर रखी है। हालांकि, दोनों फिल्मों में लीड एक्टर भले भगवान राम की भूमिका में दिख रहे हों, लेकिन कहानी के मामले में दोनों एक-दूसरे से काफी अलग हैं। खेसारीलाल यादव की इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘राजाराम’ का टीजर आउट हो चुका है। रिलीज होते ही ये टीजर यूट्यूब पर ट्रेंड करने लगा है।जी हां, फिल्म ‘राजाराम’का टीजर अभी जबरदस्त ट्रेंड कर रहा है और सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा में है। फिल्म में खेसारीलाल यादव का किरदार काफी अलग और चौंकाने वाला है, जिससे दर्शकों की उत्सुकता और भी बढ़ गई है। फिल्म के प्रड्यूसर पराग पाटिल और आर आर प्रिंस हैं, जिन्होंने ये दावा किया है कि ‘राजाराम’ भोजपुरी बॉक्स ऑफिस की सबसे अनोखी कॉन्सेप्ट वाली फिल्म होगी। फिलहाल इस फिल्म के टीजर से भी ऐसा ही लग रहा है।

‘राजाराम’ के टीजर पर 13 मिलियन से भी अधिक व्यूज

ये फिल्म पूरी तरह से धार्मिक नहीं है, लेकिन इस कहानी में भगवान राम के उच्च आदर्शों को दिखाया जा रहा है। फिल्म का टीजर ‘सारेगामा हम भोजपुरी’ के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है। इसे अब तक 13 मिलियन से भी अधिक लोगों ने देख लिया है। इस फिल्म के टीजर में पहले खेसारी लाल यादव भगवान राम की भूमिका में दिख रहे हैं और अगले ही पल वो आजकल के आधुनिक अंदाज में पब और पार्टियां करते दिख रहे हैं। कई लोगों ने इस टीजर को देखकर अभी से कहना शुरू कर दिया है- ये अब तक की सबसे बड़ी भोजपुरी फिल्म और हिट होने जा रही है। वहीं कुछ लोगों ने खेसारी लाल यादव के लुक की तुलना रणबीर कपूर की फिल्म वाले लुक से की है।

खेसारी लाल बोले, मैंने एक ऐसा किरदार निभाया है, जो पहले कभी नहीं किया

फिल्म ‘राजाराम’ के टीजर को लेकर भोजपुरी मेगा स्टार खेसारीलाल यादव ने कहा, ‘यह फिल्म मेरे दिल के बेहद करीब है, क्योंकि इसमें मैंने एक ऐसा किरदार निभाया है, जो पहले कभी नहीं किया। टीजर में जो देखा गया है, वह सिर्फ एक झलक है। पूरी फिल्म में दर्शकों को कई अप्रत्याशित मोड़ और भावनात्मक क्षण देखने को मिलेंगे। मुझे यकीन है कि यह फिल्म भोजपुरी सिनेमा के लिए एक नया मील का पत्थर साबित होगी।’ उन्होंने आगे कहा कि, ‘हमने फिल्म की कहानी और तकनीकी पक्ष पर खासा ध्यान दिया है, ताकि इसे दर्शकों तक एक नई और अनूठी शैली में पेश किया जा सके। मैं अपने फैंस का आभारी हूं, जो हमेशा मेरे काम को सराहते हैं और मुझे उम्मीद है कि ‘राजाराम’ भी उन्हें उतना ही पसंद आएगी, जितनी हमें इसे बनाने में मजा आया।’

ये फिल्म केवल भोजपुरिया दर्शकों के लिए नहीं

टीजर को लेकर निर्देशक पराग पाटिल ने कहा, ‘यह फिल्म भोजपुरी सिनेमा के लिए एक अनूठी पेशकश है। ‘राजाराम’ में हमने एक ऐसा कॉन्सेप्ट तैयार किया है, जो अब तक भोजपुरी सिनेमा में नहीं देखा गया। टीजर सिर्फ एक झलक है, असली सरप्राइज तो फिल्म में है। खेसारीलाल यादव के साथ काम करना हमेशा शानदार अनुभव रहता है और इस बार उनका किरदार दर्शकों को निश्चित रूप से चौंकाने वाला है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘फिल्म की तकनीकी क्वॉलिटी, निर्देशन और कहानी पर हमने विशेष ध्यान दिया है, ताकि इसे न केवल भोजपुरिया दर्शकों बल्कि हर सिनेमा प्रेमी के लिए खास बनाया जा सके।’

ट्रेलर और रिलीज डेट का ऐलान जल्द

फिल्म का ट्रेलर और रिलीज डेट का ऐलान जल्द ही किया जाएगा। आपको बता दें कि इस फिल्म में एक्टर राहुल शर्मा भी प्रमुख किरदार में नज़र आ रहे हैं। फिल्म में खेसारीलाल यादव के साथ आर्य बब्बर, राहुल शर्मा, सोनिका गौड़ा, सपना चौहान,के के गोस्वामी,विनोद मिश्रा,संजय महानंद,सुबोध सेठ,वीणा पाण्डेय,निशा तिवारी,अमित शुक्ला, और संजय पांडे मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।

जल्द रिलीज होगा फिल्म का पहला गाना

पोस्टर जारी करने के साथ साथ इस फ़िल्म के पहले गाने ,’चुम्मा चुम्मा’ का प्रदर्शन किया चुका है। यह गाना 9 अक्टूबर को सारेगामा हम भोजपुरी के यूट्यूब चैनल के साथ साथ सभी लीडिंग म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध होगा। टेक्नीशियन फिल्म फैक्ट्री के बैनर तले बनी इस फिल्म के लेखक अरविंद तिवारी और डी ओ पी आर आर प्रिंस हैं। गीतकार और संगीतकार कृष्णा बेदर्दी, शुभम सिंह और विनय विनायक हैं। एक्शन सोलिन मल्लेश और श्री श्रेष्ठ का है। कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी, रामजी लामिछाने, सूरज कटोच हैं।


Discover more from News Piller

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *