बाबा सिद्दीकी की हत्या पर लॉरेंस बिश्नोई का फेसबुक पोस्ट
फेसबुक पोस्ट में बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए एक गिरोह के कथित सदस्य ने लिखा, ओम जय श्री राम। जय भारत जीवन का मूल समझता हूं। जिस्म और धन को मैं धूल समझता हूं। किया वही सत्कर्म था जो, निभाया मित्रता का धर्म थाजो सलमान खान हम ये जंग नहीं चाहते थे पर तुमने हारे भाई का नुकसान करवाया। आज जो बाबा सिद्दीकी की शराफत के पुल बांध रहे हो या एक टाइम दाउद के साथ मकोका एक्ट में था। इसके मरने का कारण अनुज थापर और दाउद को बॉलीवीड, राजनीति, प्रॉपर्टी डीलिंग से जोड़ना था। हमारी किसी से दुश्मनी नहीं है। पर जो भी सलमान खान और दाऊद गैंग की हेल्प करेगा। अपना हिसाब किताब लगा के रखना। हमारे किसी भी भाई का कोई भी मरवाएगा तो हम प्रतिक्रिया जरूर देंगे। हमने पहले वार कभी नहीं किया। जय श्री राम। जय भारत। सलाम शहीदा नू। हैशटैग लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप। हैशटैग अनमोल बिश्नोई हैशटैग अंकित भदू शेरेवाला।’
पहले सलमान खान के गैलेक्सी पर फायरिंग
शुरू से शुरू करें, तो अप्रैल, 2024 से ये वाकया शुरू हुआ था। जब सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट पर इसी गैंग के हायर किए गए बदमाशों मे गोलीबारी की थी। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा था, जिन्होंने तो जुर्म कबूला ही था। साथ ही गैंग ने भी पोस्ट कर उस घटना की जिम्मेदारी अपने सिर ली थी।
एपी ढिल्लों के घर पर फायरिंग
इसके बाद 2 सितंबर, 2024 को कनाडा के वैंकूवर में एपी ढिल्लों के घर के बाहर ताबड़तोड़ गोलीबारी हुई थी। जिसकी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गैंग ने ली थी। एक मैसेज के जरिए गैंग ने हमला करने के पीछे की वजह ये बताई थी कि सिंगर ने अपने गाने ‘ओल्ड मनी’ में सलमान खान को लिया था और उनके साथ सिंगर की बढ़ती दोस्ती भी थी।
सलमान खान को दी गई Y+ सिक्योरिटी
सलमान खान के घर पर हुई घटना के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी थी। उन्हें Y+ सिक्योरिटी दी गई थी। वह जहां भी जाते हैं, फुल फोर्स के साथ रवाना होते हैं। अब बाबा सिद्दीकी की घटना के बाद उनके घर गैलेक्सी के बाहर भी पुलिसबल तैनात कर दिए गए हैं।
बाबा सिद्दीकी को लॉरेंस बिश्नोई ने क्यों बनाया निशाना?
सलमान और एपी ढिल्लों के घर फायरिंग के बाद बाबा सिद्दीकी पर ये जानलेवा हमला हुआ है। इसके पीछे भी एक बड़ी कहानी है। पहले जानिए कि लॉरेंस बिश्नोई क्यों सलमान खान के पीछे पड़ा है।
सलमान खान के पीछे क्यों लॉरेंस बिश्नोई?
आपको याद हो तो सलमान खान का नाम 1998 में काले हिरणों के शिकार में आया था। उन पर आरोप लगा था कि उन्होंने ‘हम साथ-साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान शहर से सटे कांकाणी गांव के पास दो काले हिरणों को मारा था। अब राजस्थान में बिश्नोई समाज काले हिरण को अपने परिवार की तरह मानता है। उनके यहां इनकी पूजा होती है। इसी केस के बाद से एक्टर गिरोह के निशाने पर बने हुए हैं।
सलमान खान का काला हिरण केस और बाबा सिद्दीकी
अब इस काले हिरण वाले केस में सलमान खान के साथ बाबा सिद्दीकी कंधे से कंधा मिलाए खड़े थे। एक्टर को काला हिरण केस में 2018 में 5 साल की सजा भी हुई थी। मगर वह 50 हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत पर रिहा हो गए थे।
बाबा सिद्दीकी ने सलमान खान का देखा था केस
सलमान खान के केस की हर सुनवाई के दौरान या तो बाबा सिद्दीकी कोर्ट रूम में मौजूद रहते हैं या फिर सलमान के परिवार की मदद करते नजर आते हैं। जब काला हिरण के शिकार के मामले में सलमान खान जोधपुर में थे तब भी उनकी बहन अलवीरा के साथ बाबा ही हर कानूनी कामों में साथ नजर आए थे।
सलमान खान से दोस्ती पड़ी बाबा सिद्दीकी को भारी?
ऐसे में यही माना जा रहा है कि सलमान खान का साथ देने के कारण बाबा सिद्दीकी को अपनी जान गंवानी पड़ गई। उन्होंने सलमान खान के करीबियों को अक्सर धमकाया है। उनके पिता सलीम खान तक को धमकी मिल चुकी है। ऐसे में अब फैंस से लेकर पूरा देश सक्ते में आ गया है कि आखिर इस गिरोह पर कानून अब तक काबू क्यों नहीं पा सका।
Discover more from News Piller
Subscribe to get the latest posts sent to your email.