क्या कुछ खास
टोयोटा अर्बन क्रूजर टेसर एक्सक्लूसिव लिमिटेड एडिशन में एक्सटीरियर के साथ ही इंटीरियर को भी बेहतर बनाने पर जोर दिया गया है। इसकी नई खूबियों की बात करें तो इसके फ्रंट और रियर में अंडर स्पॉइलर ग्रेनाइट ग्रे और लाल रंगों में उपलब्ध है। इसके साथ ही प्रीमियम डोर सिल गार्ड भी दिया गया है। इस खास एडिशन में हेडलैंप और फ्रंट ग्रिल के लिए क्रोम गार्निश के साथ ही बॉडी साइड मोल्डिंग और प्रीमियम डोर वाइजर के साथ ही सभी मौसम के अनुकूल 3डी मैट और वेकलमिंग डोर लैंप दिया गया है।
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के सेल्स-सर्विस-यूज्ड कार बिजनेस के वाइस प्रेसिडेंट सबरी मनोहर ने फेस्टिव एडिशन पेश करते हुए कहा कि टोयोटा में हमारा प्रयास हमेशा अपने ग्राहकों के खास अवसरों और उत्सवों का हिस्सा बनने पर केंद्रित रहा है। अर्बन क्रूजर हाइराइडर फेस्टिव एडिशन की हाल ही में शुरुआत के बाद हम अर्बन क्रूजर टेसर के फेस्टिव एडिशन की पेशकश करते हुए उत्साहित हैं। हमें विश्वास है कि ग्राहक इस नए एडिशन में बेहतरीन मूल्य पाएंगे।
आपको बता दें कि टोयोटा की एसयूवी हैरिटेज से इंस्पायर्ड टेसर में स्लीक, एयरोडायनैमिक डिजाइन और बोल्ड फ्रंट ग्रिल के साथ ही इंटीरियर में भी जबरदस्त खूबियां दिखती हैं। 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ ही 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में उपलब्ध इस क्रॉसओवर की माइलेज 21.5 किलोमीटर प्रति लीटर तक की है।
Discover more from News Piller
Subscribe to get the latest posts sent to your email.