UP: प्रयोगशाला में टेस्ट ट्यूब फटने से चार छात्र घायल, दो की हालत गंभीर

UP: प्रयोगशाला में टेस्ट ट्यूब फटने से चार छात्र घायल, दो की हालत गंभीर

टेक्नोलॉजी

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में विज्ञान की प्रायोगिक कक्षा के दौरान टेस्ट ट्यूब फटने से चार छात्र घायल हो गए. आनन-फानन में सभी छात्रों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. इसके बाद दो छात्रों की हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने उन्हें सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
  
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को शहीद भगत सिंह इंटर कॉलेज में विज्ञान की प्रायोगिक कक्षा के दौरान टेस्ट ट्यूब फटने से चार छात्र घायल हो गए. उन्होंने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब 32 छात्र स्कूल की रसायन विज्ञान प्रयोगशाला में प्रयोग कर रहे थे. उन्होंने बताया कि विस्फोट के कारण चार छात्र बेहोश हो गए.

ये भी पढ़ें- बाराबंकी में कोचिंग सेंटर जा रही छात्रा से बलात्कार, एक आरोपी फरार, दूसरा गिरफ्तार

इस कारण हुई घटना

उन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. उनमें से दो को जिला अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विस्फोट तब हुआ जब छात्रों ने टेस्ट ट्यूब में रसायन मिलाए. इससे उत्पन्न गैस से कई छात्र असहज हो गए. स्कूल के प्रिंसिपल शिव कुमार ने बताया कि टेस्ट ट्यूब में हाइड्रोक्लोराइड रसायन की अधिकता के कारण यह घटना हुई.

दो छात्रों की हालत गंभीर

उन्होंने आश्वासन दिया कि सभी घायल छात्र स्थिर स्थिति में हैं. स्थानीय सतरिख थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अमर कुमार चौरसिया ने बताया, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को प्रधानाचार्य शिवकुमार ने बताया कि बेहोश पड़े चारों छात्रों आशीष वर्मा, हर्षित सिंह, प्रतीक यादव और सत्यम अवस्थी को स्कूल स्टाफ के साथ तत्काल स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. दो छात्रों की हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने उन्हें सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां उनका इलाज चल रहा है.


Discover more from News Piller

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *