गाजियाबाद में निसान के प्रोडक्ट्स और सर्विसेज की व्यापक रेंज तक ग्राहकों की पहुंच आसान करने में नए शोरूम और सर्विस सेंटर की अहम भूमिका होने वाली है। आदिव निसान शोरूम जी-1, पटेल नगर 3, अंबेडकर रोड, गाजियाबाद –201001 में स्थित है। वहीं, आदिव निसान सर्विस वर्कशॉप का एड्रेस सी-47, साइट –3, इंडस्ट्रियल एरिया, मेरठ रोड (आर्या नगर के पास), गाजियाबाद है।
गाजियाबाद स्थित निसान का नया शोरूम कुल 5,000 वर्ग फीट में बना है, जबकि आदिव निसान सर्विस वर्कशॉप को 8,000 वर्ग फीट में बनाया गया है। नए शोरूम और सर्विस वर्कशॉप में हाई क्वॉलिटी सुविधाएं देने का वादा किया है और यहां जानकार, ट्रेंड और उत्साही सेल्स और सर्विस प्रोफेशनल्स को नियुक्त किया गया है।
‘यूपी और एनसीआर बड़ा मार्केट’
निसान की नई डीलरशिप और सर्विस वर्कशॉप की लॉन्चिंग को लेकर निसान मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एनएमआईपीएल) के मैनेजिंग डायरेक्टर सौरभ वत्स का कहना है कि एनसीआर और यूपी निसान के लिए बड़ा बाजार हैं और गाजियाबाद में अपनी नई डीलरशिप की लॉन्चिंग के साथ इस इलाके में अपनी उपस्थिति बढ़ाने को लेकर उत्साहित हैं।
नई निसान मैग्नाइट महज 6 लाख रुपये में
आपको बता दें कि हाल ही में कंपनी ने नई निसान मैग्नाइट लॉन्च की है, जो कि पहले 10,000 ग्राहकों के लिए महज 5.99 लाख रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस में उपलब्ध है। नई मैग्नाइट निसान को ‘मेक इन इंडिया, मेक फॉर वर्ल्ड’ विजन के साथ पेश किया गया है और इसमें 20 से ज्यादा फर्स्ट और बेस्ट-इन-सेगमेंट फीचर्स और 55 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स हैं।
Discover more from News Piller
Subscribe to get the latest posts sent to your email.