फायरिंग केस: कोर्ट ने कहा- सलमान खान की हत्‍या करने आया था आरोपी, जमानत दी तो फिर क्राइम करेगा

फायरिंग केस: कोर्ट ने कहा- सलमान खान की हत्‍या करने आया था आरोपी, जमानत दी तो फिर क्राइम करेगा

मनोरंजन

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के बांद्रा स्थित घर ‘गैलेक्सी अपार्टमेंट’ के बाहर फायरिंग करने वाले आरोपी विक्की गुप्ता की जमानत याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया है। महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (MCOCA) की विशेष अदालत ने कहा कि आरोपी की एक्टर की हत्या करने की मंशा थी। अगर उसे रिहा किया जाता है तो भविष्य में दोबारा ऐसी घटना को अंजाम दे सकता है।जानकारी के मुताबिक, Salman Khan के घर के बाहर ईद के बाद सुबह करीब 5 बजे फायरिंग हुई थी। बाइक पर सवार होकर दो हमलावरों ने 4 राउंड फायरिंग की थी। हमले के वक्त सलमान अपने घर पर ही मौजूद थे। फायरिंग करने वाले आरोपियों विक्की गुप्ता और सागर पाल को गुजरात से गिरफ्तार किया गया था। बाद में अनुज थापन और एक और शख्स को पंजाब से अरेस्ट किया गया।

सलमान खान पहुंचे फिल्‍म सिटी, लॉरेंस बिश्नोई की धमकी के बीच Bigg Boss 18 की शूटिंग, हाई अलर्ट पर 60 गार्ड्स

मकोका कोर्ट ने आरोपी की जमानत याचिका की खारिज

आरोपी विक्की गुप्ता की जमानत याचिका को खारिज करते हुए मकोका कोर्ट ने कहा कि आरोपियों ने फायरिंग वहीं पर की थी, जहां सलमान बालकनी में आकर अपने फैंस का अभिवादन करते हैं और हर सुबह बैठते भी हैं। हमले के बाद सलमान खान की तरफ से दर्ज एफआईआर में यही जिक्र किया गया है। इससे जाहिर है कि दोनों आरोपी एक्टर की हत्या की मंशा से आए थे।

आरोपी ने सफाई में कहा- मैं तो बाइक चला रहा था!

वहीं, आरोपी ने अपनी सफाई में कहा कि वो बाइक चला रहा था, शूटर पीछे बैठा था। उसने कहा कि सलमान को नुकसान पहुंचाने का उसका कोई इरादा नहीं था। वो बस हालातों का शिकार हुआ है और उसे हिरासत में रखना सही नहीं है।

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी फायरिंग की जिम्मेदारी

मालूम हो कि सलमान के घर फायरिंग की जिम्मेदारी जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने ली थी। इसके बाद सलमान खान के साथ म्यूजिक वीडियो बनाने वाले सिंगर एपी ढिल्लों के कनाडा वाले घर के बाहर फायरिंग हुई। और फिर बीते दिनों मुंबई में सलमान के करीबी बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी। इसकी जिम्मेदारी भी लॉरेंस गैंग के मेंबर ने ली और चेतावनी दी कि जो भी सलमान की हेल्प करेगा, उसे छोड़ा नहीं जाएगा।

क्यों सलमान के पीछे पड़ा है लॉरेंस?

साल 1998 में सलमान खान राजस्थान में ‘हम साथ साथ हैं’ फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। कहा जाता है कि शूटिंग के बाद वो सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, तब्बू और नीलम कोठारी के साथ शिकार पर गए थे। उन्होंने काले हिरण का शिकार किया, जिसे बिश्नोई समाज पूजता है। इसके बाद बिश्नोई समाज ने सलमान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। जोधपुर कोर्ट ने पांच साल की सजा सुनाई थी, लेकिन एक्टर को बाद में बेल मिल गई। यही वजह है कि लॉरेंस सलमान की जान के पीछे पड़ा है और चाहता है कि वो पूरे बिश्नोई समाज से माफी मांगे।


Discover more from News Piller

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *