एयरटेल ने दिया wifi यूजर्स को बड़ा तोहफा,इस ओटोटी की सर्विस फ्री में मिलेगी!
भारती एयरटेल ने Zee5 के साथ मिलकर पार्टनरशिप की है. इस पार्टनरशिप के तहत अब एयरटेल के WiFi ग्राहकों को Zee5 का कंटेंट देखने को मिलेगा. इसमें यूजर्स के कंटेंट में ओरिजिनल शो, फिल्में और OTT सीरीज शामिल होंगी. इस पार्टनरशिप के तहत एयरटेल WiFi ग्राहक अब 1.5 लाख घंटे से अधिक का कंटेंट देख सकेंगे.
भारती एयरटेल ने अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाने के लिए जी5 के साथ पार्टनरशिप कर ली है. इस पार्टनरशिप के तहत अब एयरटेल के WiFi ग्राहकों को जी5 का कंटेंट देखने को मिलेगा. हालांकि, यह सुविधा सिर्फ उन्हीं ग्राहकों को मिलेगी, जिन्होंने एयरटेल के 699 रुपये या उससे ज्यादा का प्लान सब्सक्राइब किया है.
दोनों कंपनियों की पार्टनरशिप करने से अब एयरटेल के यूजर्स Zee5 के कंटेंट को बिना कोई अतिरिक्त पैसा दिए. फ्री में सर्विस एक्सेस कर पाएंगे. इसमें यूजर्स के कंटेंट में ओरिजिनल शो, फिल्में और OTT सीरीज शामिल होंगी. इस पार्टनरशिप के तहत एयरटेल WiFi ग्राहक अब 1.5 लाख घंटे से अधिक का कंटेंट देख सकेंगे.
कंटेंट पोर्टफोलियो होगा बेहतर:
एयरटेल के Chief Marketing Officer अमित त्रिपाठी ने कहा कि जी5 की लाइब्रेरी उनके कंटेंट पोर्टफोलियो को और बेहतर बनाएगी. समृद्ध लाइब्रेरी हमारे Content Portfolio में बहुत गहराई जोड़ती है, जो हमारे उपयोगकर्ताओं के लिए समग्र अनुभव को बढ़ाती है. हम अपने ग्राहकों को सर्वोत्तम सेवा प्रदान करने के एकमात्र एजेंडे के साथ अपने कंटेंट पोर्टफोलियो का निर्माण करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
Zee5से एयरटेल WiFi यूजर्स को एक बेहतरीन कंटेंट अनुभव मिलेगा. वहीं, भारती एयरटेल के साथ डील पर जी5 के चीफ बिजनेस ऑफिसर मनीष कालरा ने कहा कि यह साझेदारी से जी5 का कंटेंट एयरटेल के ग्राहकों को और भी ज्यादा एंटरटेनमेंट ऑप्शंस देगा. कंटेंट से दर्शकों को विभिन्न शैलियों, भाषाओं और प्रारूपों का एक शानदार अनुभव मिलेगा.
तकरीबन 350 से ज्यादा चैनल्स हैं शामिल:
वहीं, एयरटेल ने भी अपने यूजर्स को शानदार कंटेंट देने के लिए अपनी सुविधाओं को अपग्रेड कर लिया है. एयरटेल की WiFi+TV ऑफरिंग में अब 350 से अधिक HD चैनल्स भी शामिल हैं. एयरटेल Xstream Play के जरिए 23 OTT सर्विसेज का एक्सेस मिलता है, जैसे SonyLiv, ErosNow, SunNxt और AHA. इसके अलावा जी5 के साथ पार्टनरशिप के बाद एयरटेल WiFi ग्राहकों को Amazon Prime, Netflix और Hotstar जैसी सेवाएं भी मिलेंगी.
इसे भी पढ़े:चीन में इंस्टाग्राम फेसबुकऔर यूट्यूब बैन पर फिर भी कौन से सोशल मीडिया करते हैं यूज!
Discover more from News Piller
Subscribe to get the latest posts sent to your email.