बाजार की बढ़ती तेजी में सबसे ज्यादा Airtel रही फायदे में,5 कंपनियों का मार्केट कैप ₹1.13 लाख करोड़ बढ़ा!
Market Valuation: बाजार में बढ़त के साथ सेंसेक्स की 10 सबसे वैल्युएबल कंपनियों में से 5 के मार्केट कैप में बीते हफ्ते 1,13,117.17 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई
Market Valuation: विदेशी निवेशकों की खरीदारी के चलते पिछले हफ्ते सेंसेक्स में 623.07 अंक की बढ़त . वहीं निफ्टी 90.5 अंक बढ़ा. बाजार में बढ़त से सेंसेक्स की 10 सबसे वैल्युएबल कंपनियों में से 5 के मार्केट कैप में बीते हफ्ते 1,13,117.17 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई. सबसे ज्यादा फायदे में रहने वाली कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) रही.
इस दौरान जहां टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), भारती एयरटेल (Bharti Airtel), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) और इन्फोसिस (Infosys) के मार्केट कैप में बढ़ोतरी हुई. वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL), भारतीय स्टेट बैंक (SBI), भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC), आईटीसी (ITC) और हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) के वैल्युएशन में गिरावट आई.
किन कंपनियों का मार्केट कैप में बढ़त हुई :
समीक्षाधीन हफ्ते में भारती एयरटेल (Bharti Airtel) का मार्केट कैप 47,836.6 करोड़ रुपये बढ़कर 9,57,842.40 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इन्फोसिस (Infosys) की बाजार हैसियत 31,826.97 करोड़ रुपये बढ़कर 8,30,387.10 करोड़ रुपये रही. HDFC Bank का मूल्यांकन 11,887.78 करोड़ रुपये बढ़कर 14,31,158.06 करोड़ रुपये पर और
आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) का मूल्यांकन 11,760.8 करोड़ रुपये बढ़कर 9,49,306.37 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. टीसीएस (TCS) का मार्केट कैप 9,805.02 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 16,18,587.63 करोड़ रुपये रहा.
इन कंपनियों को नुकसान:
इस रुख के अलग रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 52,031.98 करोड़ रुपये घटकर 17,23,144.70 करोड़ रुपये रह गया. एलआईसी (LIC) की बाजार हैसियत 32,067.73 करोड़ रुपये घटकर 5,89,869.29 करोड़ रुपये पर आ गई. हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) का वैल्युएशन 22,250.63 करोड़ रुपये घटकर 5,61,423.08 करोड़ रुपये रह गयी .
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का मार्केट कैप 2,052.66 करोड़ रुपये घटकर 7,69,034.51 करोड़ रुपये पर आ गया. आईटीसी (ITC) की बाजार हैसियत 1,376.19 करोड़ रुपये घटकर 5,88,195.82 करोड़ रुपये रह गई
टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट:
शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: TCS, HDFC Bank, Bharti Airtel, ICICI Bank, Infosys, SBI, LIC, ITC और Hindustan Unilever का स्थान रहा.
ये भी पढ़े –गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट GUJCET 2025 की तारीखों की हुई घोषणा,17 दिसंबर से भरें एप्लिकेशन फॉर्म!
Discover more from News Piller
Subscribe to get the latest posts sent to your email.