Hero और Apache जैसे बाइक का मार्केट तोड़ने बाजार में आया Bajaj Pulsar N160,देखिए दमदार फीचर्स!
Bajaj Pulsar N160 : एक जबरदस्त फीचर्स और शानदार मैरिज वाला बाइक खरीदने के बारे में सोच रहे हैं लेकिन मार्केट में आपको Hero और Apache जैसे बाइक देखने को मिल जाते हैं, जो काफी तगड़ा फीचर्स के साथ आता है। पर अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि इन बाइक को पीछे छोड़ते हुए लॉन्च हो गया है.
बजाज का Bajaj Pulsar N160 शानदार फीचर्स और तगड़ा माइलेज वाला धांसू बाइक। Bajaj Pulsar N160 बाइक आपको काफी तगड़े फीचर्स के साथ देखने को मिलता है तथा
इस बाइक का कीमत भी आपको नॉर्मल देखने को मिलेगा तो चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं इसकी Features and Specifications के बारे में।
Bajaj Pulsar N160 N160 का शक्तिशाली इंजन और माइलेज:
दोस्तों अगर हम बात करते हैं बजाज की तरफ से लांच हुए Bajaj Pulsar N160 बाइक में आपको काफी दमदार क्वालिटी का पावरफुल इंजन देखने को मिलता है। यह बाइक आपको 158.89 सीसी के तगड़ा इंजन के साथ देखने को मिल जाएगा। इस बाइक में आपको टोटल 6 Speed manual gear box देखने को मिलता है.
तथा यह बाइक Dual channel ABS system के साथ आगे वाले पहिए में Disc brake features के साथ आता है। इस बाइक में आपको एक लीटर पेट्रोल में लगभग 28 से 32 किलोमीटर की बीच का माइलेज देखने को मिलेगा जो एक काफी ठीक-ठाक माइलेज है।
यह भी पढ़ें:-Honda Activa का नए अवतार झकास लुक के साथ मोह रहा ग्राहकों का दिल!
Bajaj Pulsar N160 का न्यू फीचर्स:
अब अगर हम बात करते हैं बजाज के Bajaj Pulsar N160 बाइक में मिलने वाली न्यू फीचर्स के बारे में तो यह भाई काफी तगड़े और सदर न्यू फीचर्स के साथ देखने को मिलेगा। इस बाइक में आपको पहले से तगड़ा और Latest Technology वाला स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर और ट्रिप मीटर के साथ-साथ Digital instrument cluster देखने को मिलेगा।
तथा Bajaj Pulsar N160 बाइक में आपको फोन चार्ज करने के लिए मोबाइल चार्जिंग पोर्ट का सपोर्ट भी देखने को मिल जाता है। यह बाइक Tubeless Tires के साथ आता है जिससे की पंचर होने का दिक्कत बार-बार देखने को नहीं मिलेगा। और इस बाइक में आपको 11.6 लीटर का फ्यूल टैंक देखने को मिल जाएगा।
Bajaj Pulsar N160 की कीमत:
अब अगर आप इस Bike को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको अपनी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे, इस बाइक का शुरुआती एक्स शोरूम कीमत लगभग 1,56,420 रुपये ,का देखने को मिलता है। बाकी इस बाइक का कीमत अलग-अलग शहरों में ऊपर नीचे देखने को मिल जाएगा तथा इस बाइक की EMI जानकारी आप नजदीकी शोरूम में जाकर पता कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:-खजूर गीला या सूखा,किस तरह खाना रहेगा सबसे ज्यादा फायदेमंद? यहां जानें सही तरीका!
Discover more from News Piller
Subscribe to get the latest posts sent to your email.