Maruti e VITARA को लेकर मिला बड़ा अपडेट कंपनी ने जारी किया पहला टीजर ;इस प्लेटफॉर्म पर होगी तैयार!
कंपनी की पहली EV कार को लॉन्च किया जाएगा. कंपनी की ओर से पहली इलेक्ट्रिक कार Maruti eVitara का पहला टीजर जारी कर दिया गया है. कंपनी ने अपनी प्रोडक्शन रेडी eBorn SUV की पहली झलक पेश की है.
काफी लंबे समय से मारुति सुजुकी की इलेक्ट्रिक कार का इंतजार किया जा रहा है. लगभग सभी कार कंपनियों की ओर से भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक कार को उतारा जा चूका है लेकिन अब मारुति भी इस रेस में एंट्री लेने वाली है.
बहुत जल्द कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च किया जाएगा. कंपनी की ओर से पहली इलेक्ट्रिक कार Maruti eVitara का पहला टीजर पेश किया गया है. कंपनी ने अपनी प्रोडक्शन रेडी eBorn SUV की पहली झलक पेश की है.
कंपनी के मैनेजमेंट ने कही ये बड़ी बात :
इस मौके पर कंपनी ते मार्केटिंग एंड सेल्स के Senior Executive Officer पार्थो बनर्जी ने कहा कि सस्टेनेबल मोबिलिटी और टेक्नोलॉजी इनोवेशन के प्रति e VITARA हमारी प्रतिबद्धता दिखाती है. हमारे पास दशकों का Automotive Experience है. EV Adaptation के लिए हमें बढ़िया इकोसिस्टम चाहिए, ताकि कस्टमर्स को ईवी खरीदने में आसानी हो.
उन्होंने आगे कहा कि ईवी को अपनाने में एक महत्वपूर्ण बाधा सुलभ चार्जिंग की कमी है. इस समस्या से निपटने के लिए, हम ई विटारा के साथ-साथ एक विश्वसनीय और comprehensive EV ecosystem पेश करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. इसमें घरेलू चार्जिंग समाधान के साथ-साथ मारुति सुजुकी डीलरशिप और Service Touchpoints पर उपलब्ध फास्ट चार्जर का एक राष्ट्रव्यापी नेटवर्क शामिल होगा.
हमारा लक्ष्य ईवी को ग्राहकों के व्यापक समूह के लिए सुलभ, सुविधाजनक और आकर्षक बनाना है, और e Vitara के साथ हमने यही हासिल करने का लक्ष्य रखा है.
कैसी रहेगी Maruti e VITARA:
कंपनी ने आगे बताया कि e VITARA Emotional Versatile Cruiser Concept से इंस्पायर है. इस कार में एडवांस टेक्नोलॉजी और Contemporary Design दिया जाएगा. उभरती बाजार आवश्यकताओं और ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए रणनीतिक रूप से तैयार, ई विटारा भारतीय ऑटोमोटिव बाजार में नए युग के ईवी प्रदर्शन को पेश करेगा.ये कार HEARTECT-e platform पर तैयार की जाएगी. इस प्लेटफॉर्म को खासतौर पर बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए तैयार किया गया है
इसे भी पढ़े:टैक्स चोरी रोकने के लिए इस सिस्टम का किया इस्तेमाल जायेगा,जीएसटी काउंसिल ने बनाया बेहतरीन प्लान!
Discover more from News Piller
Subscribe to get the latest posts sent to your email.