BSNL ने Airtel Vi ,और Jio सबको पछाड़ा,इस मामले में बनी नंबर-1 टेलीकॉम कंपनी!

BSNL ने Airtel Vi ,और Jio सबको पछाड़ा,इस मामले में बनी नंबर-1 टेलीकॉम कंपनी!

टेक्नोलॉजी
BSNL ने Airtel Vi ,और Jio सबको पछाड़ा,इस मामले में बनी नंबर-1 टेलीकॉम कंपनी!

BSNL ने Airtel Vi ,और Jio सबको पछाड़ा ,इस मामले में बनी नंबर-1 टेलीकॉम कंपनी!

TRAI Report: जुलाई 2024 के महीने में रिचार्ज प्लान्स की कीमत बढ़ाने के बाद Airtel, Vi, Jio को काफी नुकसान हुआ था. वहीं, BSNL को काफी फायदा हुआ था. आइए आपको ट्राई की लेटेस्ट रिपोर्ट बताते हैं.

BSNL के बारे में आजकल काफी जानकारी सुनने को मिलती हैं. दरअसल, जुलाई 2024 में जब से Reliance Jio, Bharti Airtel और Vodafone-Idea ने अपने-अपने रिचार्ज प्लान्स की कीमत में बढ़ोतरी की है, तब से लोगों ने BSNL के बारे में खूब चर्चा की है. अब BSNL ने एक और मामले में इन सभी private telecom कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है.

BSNL का धमाल :

Private companies के द्वारा रिचार्ज प्लान्स के रेट को 30% तक बढ़ाने के बाद से लोगों ने सोशल मीडिया पर यह कहना शुरू कर दिया था कि अब उनके पास सिर्फ BSNL का एकमात्र विकल्प बचा है. लोग BSNL में अपना नंबर पोर्ट कराने की बातें भी कर रहे थे. आंध्र प्रदेश जैसे कई राज्यों में काफी सारे लोगों ने अपने-अपने नंबर्स को BSNL में पोर्ट भी कराया था और काफी सारे नए यूज़र्स BSNLके साथ जुड़े भी थे.

इस मामले में Telecom Regulatory Authority of India यानी TRAI ने जुलाई महीने का एक डेटा जारी किया है, जिससे आप सबकुछ खुद ही समझ जाएंगे. इस डेटा के मुताबिक जुलाई के महीने में वायरलेस सब्सक्राइबर्स की संख्या घटकर 120.517 करोड़ हो गई थी, जबकि जून के महीने में यह संख्या 120.564 करोड़ थी.

यह भी पढ़ें:Hero और Apache जैसे बाइक का मार्केट तोड़ने बाजार में आया Bajaj Pulsar N160,देखिए दमदार फीचर्स!

TRAI की रिपोर्ट ने किया साबित:

TRAI के द्वारा जारी किए गए डेटा के मुताबिक रिचार्ज प्लान्स की कीमत बढ़ाने के बाद जुलाई के महीने में सबसे ज्यादा नुकसान एयरटेल को हुआ था. भारती एयरटेल ने अपने 16.9 लाख यूज़र्स को खो दिया था. वहीं, इस नुकसान के मामले में दूसरे नंबर पर Vodafone-Idea यानी VI रही थी,

जिसने अपने 14.1 लाख यूज़र्स को खोया था, जबकि इस मामले में तीसरे नंबर पर सबसे बड़ा नुकसान Reliance Jio को हुआ था, जिसने अपने 7.58 लाख ग्राहकों को खो दिया था.

ट्राई के डेटा के अनुसार जुलाई के महीने में भारत की एकमात्र टेलीकॉम कंपनी ऐसी थी, जिसे ग्राहकों के मामले में नुकसान नहीं बल्कि फायदा हुआ था. जुलाई में बीएसएनएल के ग्राहकों की संख्या बढ़ी थी. जियो, एयरटेल और Vodafone-Idea के द्वारा रिचार्ज प्लान्स की कीमत बढ़ाने के बाद देशभर के 29.4 लाख ग्राहक बीएसएनएल के साथ जुड़े थे.

TRAI की ये रिपोर्ट इस बात की पुष्टि करती है कि सोशल मीडिया पर BSNL से जुड़ने वाला जो ट्रेंड चल रहा था, वो बिल्कुल सही था. तब से ही लोग बीएसएनएल का इस्तेमाल करने के लिए जियो और एयरटेल जैसी कंपनियों की सर्विस ठुकराने लगे हैं.

उसके बाद से ही BSNL ने अपने 4जी (BSNL 4G) नेटवर्क का विस्तार तेजी से करना शुरू कर दिया और 5जी टेक्नोलॉजी पर काम करना भी शुरू कर दिया, यहां तक कि अब BSNL 5जी (BSNL 5G) नेटवर्क के ट्रायल भी दिल्ली के कई इलाकों में शुरू हो चुके हैं.

यह भी पढ़ें: कैबिनेट सचिवालय में निकली नौकरिया आवेदन के लिए हुआ लिंक शुरू,जल्द कर दें अप्लाई!


Discover more from News Piller

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *