CBSE Datesheet 2025: सीबीएसई 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जल्द होगी जारी, ये है अपडेट

CBSE Datesheet 2025: सीबीएसई 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जल्द होगी जारी, ये है अपडेट

टेक्नोलॉजी

CBSE 10th-12th Datesheet 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही 10वीं (मैट्रिक) और 12वीं (इंटरमीडिएट) बोर्ड परीक्षा 2025 की डेटशीट (CBSE Datesheet) जारी करने वाला है. इस बार करीब 44 लाख छात्रों के सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में बैठने की उम्मीद है, जिन्हें अपनी एग्जाम डेटशीट का बेसब्री से इंतजार है. एक बार डेटशीट जारी होने के बाद छात्र, सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in या cbse.nic.in पर जाकर सब्जेक्ट वाइज टाइम टेबल चेक और डाउनलोड कर सकेंगे.

15 फरवरी से शुरू हो सकते हैं बोर्ड एग्जाम

2024 के बोर्ड परीक्षा परिणामों की घोषणा के दौरान, सीबीएसई ने पुष्टि की थी कि कक्षा 10 और कक्षा 12 के लिए 2025 की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी, 2025 से शुरू होंगी और इसके लिए डेटशीट नवंबर महीने के अंत तक जारी होने की उम्मीद है.

How to Download CBSE Datesheet 2025: यहां देखें तरीका
स्टेप 1: सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in या cbse.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: डेटशीट जारी होने के बाद, Latest@CBSE सेक्शन में 10वीं और 12वीं क्लास की डेटशीट का डाउनलोड लिंक एक्टिव हो जाएगा.
स्टेप 3: डेटशीट के डाउनलोड लिंक पर क्लिक करने के बाद सब्जेक्ट वाइज एग्जाम डेट चेक करें.
स्टेप 4: आगे के लिए डेटशीट डाउनलोड करें और प्रिंटआउट ले लें.

सीबीएसई 10वीं-12वीं प्रैक्टिकल एग्जाम
सीबीएसई 10वीं-12वीं के प्रैक्टिकल एग्जाम और इंटरनल असेसमेंट (IA) 1 जनवरी, 2025 से शुरू होंगे. हालांकि विंटर स्कूलों के प्रैक्टिकल एग्जाम 5 नवंबर से शुरू हो चुके हैं, जो 5 दिसंबर 2024 तक चलेंगे.

सैंपल पेपर
कक्षा 10 और कक्षा 12 के फाइनल एग्जाम के लिए सैंपल पेपर उपलब्ध करा दिए गए हैं. परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र उन्हें सीबीएसई अकादमिक पोर्टल cbseacademic.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं.

स्कूलों के लिए जरूरी निर्देश जारी

सीबीएसई ने हाल ही में बोर्ड परीक्षा को लेकर जरूरी निर्देश जारी किया था. 2025 में होने वाली बोर्ड परीक्षा कड़े पहरे में होगी. एग्जाम रूम में CCTV कैमरों से न सिर्फ नजर रखी जाएगी, बल्कि रिकॉर्डिंग सेव भी रखी जाएगी. ताकि जरूरत पड़ने पर उन्हें देखा जा सके. सीबीएसई ने हाल ही में एक नोटिस जारी कर इसकी सूचना दी है.

बोर्ड ने सभी स्कूलों से कहा है कि उनके सभी एग्जाम रूम में सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से लगे होने चाहिए. यह निर्देश सभी सीबीएसई स्कूलों के प्रिंसिपल्स और हेडमास्टर्स को भेजा गया है. परीक्षा के दौरान रिकॉर्डिंग की जाएगी जिसे स्कूलों को कम से कम दो महीने तक संभालक रखना होगा. हालांकि रिकॉर्डिंग केवल अधिकृत लोग ही देख सकेंगे. 

बिना CCTV कैमरे के स्कूल नहीं करा सकेंगे परीक्षा

सीबीएसई ने आगे कहा कि कैमरों में पैन, टिल्ट और जूम की सुविधा होनी चाहिए ताकि किसी भी क्षेत्र या छात्र पर नजर रखी जा सके. अगर किसी स्कूल में सीसीटीवी कैमरों नहीं लगे हैं, तो उस स्कूल को परीक्षा केंद्र नहीं माना जाएगा.


Discover more from News Piller

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *